Sidhi news:सीधी जिले के जनपद क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपेला में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक का कार्यक्रम घोपारी में सदस्यता अभियान में चल रहा था।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला
उसी को लेकर वहां पर रात 8:30 बजे सुपेला रोड होते आ रहे थे जैसे ही सुपेला तालाब के पास पहुंचे 50-50 मीटर की स्थान पर 5 से 6 जगह पत्थर रखे हुए थे। सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने स्थानीय थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पाण्डेय को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी स्थल पर पहुंचकर पत्थर को हटवाने का प्रयास किया, तब वहां पर विधायक की गाड़ी आगे बढ़ी। ऐसे में साफ-समझ में आता है कि ऐसी व्यक्तियों के द्वारा वहां पर पत्थर रखना कहीं न कहीं किसी आमजन या किसी की बड़ी घटना घट सकती थी। रोड पर पत्थर रखना इस तरह का कहीं-कहीं घटिया सोच और कुछ मानसिकता प्रदर्शित करती है। यह राजनीति है यह क्या है यह सिर्फ प्रशासन के जांच का विषय है।
Sidhi news:वहीं जब पत्रकार सिहावल मनीष द्विवेदी के द्वारा विधायक सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक से पूंछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा हां पत्थर रखे गए थे, कौन रखा था, क्या मानसिकता थी यह मुझे नहीं पता मगर प्रशासन जांच कर दोषी को कड़ी कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि हमें किसी का नाम नहीं लेना है पर जिसने भी किया यह गलत है इस तरह नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी आम व्यक्ति इसका शिकार हो सकता था और उसके साथ बड़ी घटना घट सकती थी। वहीं पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल से संपर्क करना चाहा मगर संपर्क नहीं हो सका।