---Advertisement---

Leela sahu की विधायक ने सुनी पुकार,निजी खर्चे से बनवा रहे सडक

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Leela sahu की आवाज़ बनी बदलाव की ताक़त: गर्भवती महिला की गुहार पर विधायक राहुल सिंह ने निजी खर्च से शुरू कराया सड़क निर्माण, प्रशासन पर उठे सवाल”

सीधी (रामपुर नैकिन), 21 जुलाई 2025:

जब व्यवस्था मौन हो और जनता परेशान, तब एक नेता का संवेदनशील कदम नज़ीर बन जाता है। सीधी जिले की बदहाल खड्डी से बगैहा सड़क को लेकर चल रहा संघर्ष आखिर रंग लाया है। 9 महीने की गर्भवती Leela sahu की गुहार पर चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने आगे आकर इस सड़क के निर्माण की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है — और वो भी सरकारी योजना या जनसहयोग से नहीं, बल्कि अपने निजी खर्चे पर।

Leela sahu जो कभी भी प्रसव की स्थिति में पहुंच सकती हैं, लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज़ उठा रही थीं। उन्होंने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि एंबुलेंस तक गांव नहीं पहुंच पाती। उन्होंने सांसद, मंत्री से लेकर स्थानीय प्रशासन तक हर दरवाज़ा खटखटाया लेकिन हर बार सिर्फ वादे ही मिले, समाधान नहीं।

सोमवार सुबह लीला को विधायक राहुल सिंह का कॉल आया, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि “मैं अपनी जेब से इस सड़क को चलने लायक बना रहा हूं। यह पक्की नहीं होगी, लेकिन इतनी ज़रूर होगी कि अब गांव के लोगों को राहत मिल सके।”

विधायक प्रतिनिधि का बयान भी आया सामने

इस मुद्दे पर विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

“भाजपा के सांसद, विधायक और यहां तक कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी इस क्षेत्र में आते हैं, लेकिन इस गांव की दुर्दशा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब विधायक अजय सिंह राहुल तक यह बात पहुंची, तो उन्होंने इसे एक न्यायसंगत मांग मानते हुए अपने निजी खर्चे से सड़क निर्माण शुरू करवा दिया है। अगले दो-तीन दिन में काम पूरा हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि प्रशासन को चाहिए कि वह पक्की सड़क का निर्माण जल्द करवाए ताकि लीला जैसी दूसरी महिलाएं इस तरह की पीड़ा से न गुजरें।”

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment