गणतंत्र दिवस समारोह में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप sidhi मे सम्मान वितरण के दौरान मंच से दूर रहे विधायक रीति पाठक व भाजपा जिला अध्यक्ष, उठे कई सवाल
Sidhi जिले के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बनती नजर आई, जब सम्मान वितरण कार्यक्रम में मौजूद होने के बावजूद सीधी विधायक रीति पाठक और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान को मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया। दोनों जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे, लेकिन सम्मान वितरण के मंच से उन्हें पूरी तरह दूर रखा गया, जिसके बाद वे वहां से जाते हुए दिखाई दिए। इस घटनाक्रम के बाद जिला प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने के गंभीर आरोप लगने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी की मौजूदगी में विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर केवल प्रशासनिक अधिकारी ही नजर आए, जबकि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अहम स्तंभ माने जाने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मंच पर स्थान नहीं दिया गया। इससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा कि आखिर जनप्रतिनिधियों को सम्मान वितरण प्रक्रिया से क्यों अलग रखा गया।
इस पूरे मामले में जब सीधी विधायक रीति पाठक से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया गया। वहीं, कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी को भी फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस कारण प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी।
सबसे अहम बात यह रही कि जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा समारोह के बाद जो आधिकारिक फोटो साझा किए गए, उनमें जनप्रतिनिधियों की एक भी तस्वीर शामिल नहीं की गई। न ही किसी फोटो में यह दर्शाया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी प्रकार का सम्मान वितरण किया गया हो। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों के हाथों किसी को प्रशस्ति पत्र दिए जाने की भी कोई जानकारी या प्रमाण सामने नहीं आया।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय दिखना चाहिए था, लेकिन इसके उलट तस्वीर सामने आई है। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी के बावजूद उन्हें मंच से दूर रखना, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
कुल मिलाकर, sidhi के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह सम्मान से अधिक विवादों के कारण चर्चा में रहा, जहां जिला प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने के आरोप लगते नजर आए।
