murder of innocent child: डेढ़ साल की मासूम को मां ने चाकू से मारा खुद भी किया सुसाइड
गंभीर हालत में चल रहा है रीवा में मां का इलाज
murder of innocent child: सीधी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने ही डेढ़ साल की मासूम बेटी को चाकू मार कर उसे मौत की घाट उतार दिया। इसके बाद दीवाल में उसने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरे साथ ससुर व मेरी बड़ी ननद है। इतना ही नहीं बल्कि उसके बाद मां ने अपने गले में भी चाकू मार लिया और खुद को भी मौत के आगोश में लेना चाह रही थी।
लेकिन जानकारी लगने के बाद परिजनों ने उसे बचा लिया और जिला अस्पताल सीधी ले गए जहां से हालत खराब होने पर रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
murder of innocent child: आसपास के लोगों के द्वारा थाने में भी इस घटनाक्रम की सूचना दी जा थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय अपनी टीम के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी में जुटे हुए हैं।
वहीं थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है की प्रथम दृष्टिया यह घरेलू प्रताड़ना का मामला लग रहा है। जहां घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया है और हम अब हर एंगल से जांच कर रहे हैं और पूरे मामले की घटा से छानबीन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े :-Cow slaughter:गौ हत्या को लेकर हिंदू वादी संगठनों ने किया बंद का आहवान
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.