Mp crime:देवर ने भाभी का किडनैप करके किया रेप

August 12, 2024, 1:32 PM
2 Mins Read
7 Views
20240529 131449 News E 7 Live

Mp crime : देवर ने भाभी को दोस्तों के साथ किडनेप कर किया रेप

Mp crime : ग्वालियर में देवर ने भाभी को अगवा कर अपने दोस्त के साथ ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने 18 दिन तक भाभी को बंधक बनाकर रखा। जब पति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज हुई तो आरोपी ने उसे मुक्त कर दिया। घटना की शिकार पीड़िता पति के पास पहुंची और पति के साथ थाने पहुचकर शिकायत की। वही पुलिस ने दोनो आरोपियो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।

 

दरअसल ग्वालियर के देहात पिछोर में रहने वाली 20 साल की महिला ने शिकायत की है कि जुलाई माह में वह अपने मायके आई थी। जहां पर उसकी तबियत खराब हुई तो उसकी बुआ सास का बेटा छोटू उसे लेने के लिए आया और अपने दोस्त विकेश के साथ मुरैना की तरफ ले जाने लगा तो उसने विरोध किया।

आरोपियों ने उसकी बेटी को मारने की धमकी देकर उसे एक मकान में ले गया। जंहा विकेश उसकी बेटी को लेकर मकान के बाहर चला गया और छोटू ने उसके साथ गलत काम किया। जब पिड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी बेटी को मारने की धमकी दी।

इसके बाद वह 18 दिन उसको बंधक बनाकर रखा। जब उसके गायब होने के बाद पति ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी तलाश की तो आरोपी धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया। जहां पर पीड़िता ने एक युवक से मोबाइल लेकर भाई और पति को सूचना दी।

Mp crime : सूचना मिलते ही भाई और पति ग्वालियर आए और उसे लेकर थाने पहुंचे आरोपियो के खिलाफ शिकायत की। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, बंधक और मारपीट जैसी धाराओ में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल इस मामले की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में अपराध अफ्रीका माहौल हो गया है और पुलिस ऐसे कृति करने वालों की तलाश कर रही है।

अशोक जादौन, CSP, ग्वालियर

Exit mobile version