Mp crime:वार्ड-12 में जमीनी विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, लाठी-डंडों की बरसात

August 9, 2025, 12:15 PM
2 Mins Read
214 Views
20250809 121020 News E 7 Live

Mp crime : “छतरपुर के सटई वार्ड-12 में जमीनी विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, लाठी-डंडों की बरसात

दोनों परिवारों के दर्जन घायल, पुलिस जांच में जुटी”

Mp crime : छतरपुर के सटई थाना क्षेत्र के वार्ड-12 में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद इतना उग्र हो गया कि देखते ही देखते सड़क पर जमकर लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई। यह घटना एक ही परिवार के दो हिस्सों—जमीन विवाद कर रहे—के बीच सामने आई। दोनों ओर से लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, और इस हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार, विवाद भूमि उसी परिवार की पैतृक सम्पत्ति है, जिस पर दोनों पक्ष दावा कर रहे थे। आरोप है कि दोनों पक्षों में मामला काफी पहले से चल रहा था और कई पंचायतें तथा कोर्ट केस भी इस विवाद को लेकर लंबित थे। लेकिन शुक्रवार दोपहर अचानक वाकया उग्र रूप ले लिया, दोनों ओर से मौजूद लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर आमने-सामने आ गए और हाथापाई शुरू हो गई। इसमें शामिल मर्यादा का ध्यान नहीं रखा गया और कई घायल जमीन पर गिरते नजर आए।

Mp crime : घायल लोगों को स्थानीय सटई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने के साथ ही जांच शुरू कर दी। थाना स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज, गवाहों के बयान और वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद वर्षों पुराना है, लेकिन इसकी हिंसक रूप से पहली बार सैनिक स्तर पर तूल पकड़ रही है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का आग्रह किया है।

इस पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय समाज में खलबली मचा दी है, जहाँ लोग इस नृशंसता को देख सकते हैं कि कैसे आपसी झगड़े बड़े विवाद का रूप ले लेते हैं। दोनों तरफ के परिवार जनता की निगाह में हैं, और उनका ही भविष्य अब न्याय व्यवस्था और प्रशासन की तत्परता पर निर्भर करता है।

Exit mobile version