Mp crime:शादी से इंकार…तो दरिंदे बने आशिक ने युवती और पिता को चाकुओं से गोदा
Mp crime : धार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शादीशुदा आशिक ने तब खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया जब उसकी प्रेमिका के परिवार ने शादी से साफ इंकार कर दिया। जुनून और हवस के इस खेल ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
दिनदहाड़े हुआ हमला
Mp crime : जानकारी के मुताबिक गंधवानी थाना क्षेत्र के बेहड़दा गांव निवासी 31 वर्षीय दिनेश का गांव की ही 23 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन आरोपी पहले से शादीशुदा था। यही वजह रही कि युवती के परिवार वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई, जहां पंचायत ने भी आरोपी के पक्ष में कोई फैसला नहीं दिया। पंचायत से निराश होकर आरोपी और ज्यादा उग्र हो गया और मौका तलाशने लगा।
बीच रास्ते बरपा कहर
बताया जा रहा है कि सोमवार को युवती अपने पिता के साथ जीराबाद चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने जा रही थी। तभी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दिनेश ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से पिता-पुत्री लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। लोगों ने तुरंत दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवती की हालत गंभीर बताई गई थी, लेकिन अब उसकी स्थिति स्थिर है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
धार एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनेश पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 सहित कई गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे अपराधियों को सबक मिले।
समाज के लिए बड़ा सवाल
Mp crime : प्यार के नाम पर जुनून की इस हैवानियत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। एक ओर जहां परिवार और पंचायत ने साफ इंकार कर सामाजिक मूल्यों की रक्षा की, वहीं आरोपी ने खून-खराबे का रास्ता चुनकर समाज के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर कब तक ऐसे जुनूनी आशिक मासूम बेटियों और उनके परिवारों की जान के दुश्मन बने रहेंगे?
इश्क के नाम पर खूनी खेल की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसे हैवानों पर समाज और कानून मिलकर सख्त लगाम लगाएंगे या फिर प्यार के नाम पर खून-खराबे का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?