Mpnews:सड़क सुरक्षा का संदेश- सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया आमजन को जागरूक
Mpnews:सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सीधी- सिंगरौली के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने नागरिकों से यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग तथा वाहन धीमी एवं सतर्क गति से चलाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सड़क पर थोड़ी सी असावधानी भी जानलेवा सिद्ध हो सकती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक होने का परिचायक है।
इसी क्रम में मंगलवार को जब सांसद डॉ. मिश्रा सीधी से मझौली की ओर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे, तब मार्ग में एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल अवस्था में मिले। स्थिति को देखते हुए उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।
उन्होंने अपने वाहन से प्राथमिक उपचार सामग्री मंगवाकर घायलों को तत्काल सहायता दी तथा बेहतर उपचार के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय सीधी भिजवाया। समय पर मिली सहायता से घायलों को शीघ्र चिकित्सकीय सुविधा मिल सकी।
