---Advertisement---

Mp news:नकली नोट के विक्रेता हुए पुलिस के हाथों गिरफ्तार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : धार जिले के बदनावर में नकली नोट चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि गत बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार में ग्राम खेड़ा के निवासी जितेंद्र गिरवाल ने₹6000 में बकरियां बेच दी थी।

तथा उसके बदले में खरीददार ने उसे 200 के नोट दिए थे नोट नकली होने पर उसने पुलिस थाने बदनावर में शिकायत की थी।

Mp news : एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पता चला कि दोनों आरोपियों ने जितेंद्र से बकरी खरीद कर उसे नोट दिए थे और मोटरसाइकिल का नंबर एमपी 13 डीटी 619 2 से बकरियों को लेकर बडनगर जिला उज्जैन की ओर गए थे।

दोनों की पहचान साजिद पिता शहिद शाह शाहरुख पिता शहीद शाह दोनों निवासी बड़नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों ने यह नोट दिल्ली के किसी व्यक्ति से लेना बताएं पुलिस की एक टीम आरोपी को लेकर दिल्ली रवाना हुई है।

Mp news : वही आपको बता दें कि दिल्ली निवासी किसी अभिषेक नाम के व्यक्ति से इन लोगों ने यह नोट लिए थे।

पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल व बकरियों के साथ पकड़ा है तलाशी में दोनों के पास से ₹200 के 10 नोट निकले हैं यह नॉट कानवन निवासी नरेंद्र राठौड़ से₹2000 में बाजार में चलाने के लिए इन लोगों ने खरीदे थे।

इस पर टीम ने नरेंद्र राठौड़ को भी पकड़ा उसने कबूल किया कि उसने इन दोनों को 200 के ₹10000 के नोट ₹2000 में बेचे थे उसके पास रखे 30 अन्य ₹200 के नकली नोट भी पुलिस ने बरामद की है।

नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि दिल्ली निवासी किसी अभिषेक नाम के व्यक्ति से उसने यह नोट लिए हैं जिस पर पुलिस ने नरेंद्र राठौड़ का रिमांड लेकर पुलिस उसे दिल्ली लेकर रवाना हुई है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment