Mp news: लौर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 10 हजार के इनामी हत्या आरोपी प्रवीण तिवारी रीवा से गिरफ्तार, चार महीने से था फरार
Mp news : लौर थाना पुलिस ने हत्या के एक फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम सेमरिया वृन्दावन निवासी 28 वर्षीय प्रवीण तिवारी को रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मामला 21 मई 2025 का है, जब ग्राम खुझवा सुअरहा निवासी मनोज पटेल की हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि विवाद के दौरान आरोपियों ने मनोज पर बेसबॉल डंडे से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल मनोज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि चौथा आरोपी प्रवीण तिवारी फरार हो गया था।
पिछले चार महीने से आरोपी पुलिस को चकमा देकर छिपा हुआ था। लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। सीधी एसपी के निर्देश पर प्रवीण तिवारी की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। अंततः 12 सितंबर को लौर पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा भी बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने हत्या के पूरे प्रकरण को सुलझा लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।