---Advertisement---

Mp news:तीन भालुओं से अकेला भिड़ गया एक व्यक्ति

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : जंगल में तीन भालुओं से लड़कर बचाई चरवाहे ने अपनी जान, गंभीर हाल में ग्वालियर में भर्ती 

 

Mp news  : मध्य प्रदेश की एक ऐसी कहानी आज हम आपके सामने लेकर आए हैं जिसे सुनकर आपकी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह कहानी है कप्तान सिंह रावत की जहां कप्तान सिंह रावत अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गए हुए थे। अचानक उनके पास भालू का एक झुंड आ गया जिसमें तीन भालू शामिल थे। देखते ही देखते तीनों भालुओं ने उनके ऊपर एक के बाद एक हमला करना शुरू कर दिया।

Mp news  : कप्तान सिंह घायल थे लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी पास में रखी हुई एक लकड़ी को उन्होंने अपना औजार बनाया और भालुओं पर वार करने लगे। इतना बार किया कि आखिरकार भालू वहां से दुम दबाकर भाग गए और उनकी जान बच गई।

यह था पूरा मामला

शिवपुरी ज़िले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के करसेना गांव के पास सतनबाड़ा रेंज के जंगल में भैंस चराने गए अधेड़ पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। भालुओं का हमला इतना खतरनाक था कि चरवाहा बुरी तरह से घायल हो गया। घायल चरवाहे को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक़ करसेना गांव का रहने वाला कप्तान सिंह रावत आज गुरूवार को करसेना के जंगल में भेंसे चराने गया हुआ था। इसी दौरांन तीन भालुओं ने कप्तान सिंह रावत पर एक साथ हमला बोल दिया था। घायल कप्तान सिंह के मुताबिक़ उसके हाथ में लाठी थी। जिसके सहारे वह तीनों भालुओं से लड़ता रहा था। इस दौरान भालुओं ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लेकिन उसने हार नहीं मानी और वह लाठियों के सहारे भालुओं से लड़ता रहा।

आखिरकार करीब 30 मिनिट बाद वह भालुओं को भगाने में कामयाब हुआ। तब कहीं जाकर उसकी जान बच सकी थी। उसके बाद वह जैसे तैसे वह डेरे तक पहुंचा था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment