Mp news : तीन दिन से हवालात में बंद हत्या के आरोपी ने गमछे से फांसी लगाकर की आत्महत्या,थाना पुलिस छावनी में तब्दील, एसपी ने थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मीयों को किया निलंबित।
मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिसंबर 2023 में हुए अशोक जाटव हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।जिनमें से एक आरोपी ने बीती रात थाने की हवालात में बने शौचालय में गमछा से रोशनदान पर फांसी लगा ली।
Mp news : रविवार की सुबह जब थाने के गलियारों से हवालात में कैदी की मौत की खबर निकली तो पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।थाने में युवक की मौत की खबर मिलते ही बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेता थाने पर पहुंच गए, लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी नेता और मीडिया को थाने के अंदर नहीं घुसने दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधिकारी, दो जुडिशल मजिस्ट्रेट एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार, फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वहीं एसपी ने तत्काल कार्रवाही करते हुए थाना प्रभारी सहित तीन को निलंबित कर दिया है।
Mp news : आपको बता दें की 3 दिसंबर 2023 को सेहराना गाँव निवासी अशोक जाटव नामक युवक की सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हत्या हुई थी।इस मामले में पुलिस ने सनी सहित तीन अन्य युवको को आरोपी बनाया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार अपने-अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को पकड़ से वचते रहे।
आज रात सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को मुखविर के जरिये खबर मिली कि हत्या का आरोपी सनी जाटव अम्बेडकर कॉलोनी में छिपा हुआ है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल मौके पर रेड कर आरोपी युवराज सिंह,भूरा,आकाश और सनी जाटव उर्फ बालकृष्ण जाटव पुत्र काशीराम जाटव 31 वर्ष गंगा मालनपुर जिला ग्वालियर हाल निवासी अंबेडकर कॉलोनी मुरैना को शनिवार की रात आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को अरेस्ट कर हवालात में बंद कर दिया गया।
Mp news : जहाँ बीती देर रात सिविल लाईन थाने की हवालात मे बंद सनी उर्फ बालकृष्ण ने गमछा लेकर शौचालय के रोशनदान से बांधकर फांसी लगा लीl जब आज सुबह थाने में पदस्थ स्टाफ कुछ समय बाद हवालात की तरफ देखने गया तो सनी फांसी पर लटका मिला।पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी सहित अपने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी। खबर लगते ही एसपी,एएसपी,सीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत एफएसएल डॉक्टर सहित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की टीम को मौके पर बुला लिया।इस घटना को लेकर कुछ बवाल न हो इसलिए एसपी ने तत्काल शहर के थानो सहित आसपास के थाना प्रभारी और पुलिस फ़ोर्स को बुला लिया।इससे पहले कि मामला और बिगड़े एसपी ने टीआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिए है।
Mp news : इस मामले में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रणवीर जाटव ने मीडिया को बताया कि 3 दिन पूर्व 29 अगस्त को पुलिस हमारी गली अंबेडकर कॉलोनी से कुछ लड़कों को उठाकर लाइ थी, हत्या के इन्वेस्टिगेशन में यह हमें आज ही पता चला है, जैसा कि पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी ने बताया।
इससे पहले 3 दिन से थाने पर लगातार सुबह शाम चक्कर लगा रहा हूं पूछ रहा हूं कि आप में बंद किए हैं और कोई मैटर नहीं बताया बोले बता देंगे और चार लड़कों को मेरे द्वारा बुलवाकर हाजिर कराया गया, जिसमें युवराज सिंह, भूरा, आकाश एवं मृतक शनि शामिल है l रणवीर जाटव का आरोप है कि पुलिस द्वारा लड़कों को काफी टॉर्चर किया गया है और हमें अंदर नहीं जाने दिया।ऐसा लगता है कि तनाव में आकर सनी ने आत्महत्या की हैl उन्होंने कहा कि 3 दिन तक आरोपी हवालात में क्या कर रहे थे।संविधान और कानून कहता है कि 24 घंटे में आरोपी को जेल भेजा जाए।
Mp news : पुलिस लगातार झूठ बोल रही है कि रात को 10 बजे पकड़ा है, जबकि 29 अगस्त की रात में वह स्वयं छोड़कर आया। रणवीर जाटव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा चेक करें तो पूरी हकीकत सामने आ जाएगी l उन्होंने मांग की है कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच कर मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि दी जाए और जो भी पुलिस कर्मचारी दोषी हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
इस मामले में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया की घटना दुःखद है। थाने के अंदर कोई आदमी फांसी लगा रहा है गंभीर बात है। एसपी से बात हुई है, मृतक का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया जा रहा है और एसपी ने तुरंत इसमें जो दोषी है उनको सस्पेंड कर दिया है। आगे जुडिशल मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की जा रही है इसमें आगे जो भी दोषी होंगे उन सब के खिलाफ FIR कराई जायेगी।
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया की हवालात में हत्या के आरोप में बंद सनी उर्फ बालकृष्ण द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रामबाबू यादव, एक पहरेदार संत्री और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है।पूरे मामले की न्यायिक जांच जेएमएफसी कर रही है और मृतक का पीएम डॉक्टर के पैनल से कराया जा रहा है।