Mpnews:सीधी जिले में खंभे से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की हुई दबकर दर्दनाक मौत
Mpnews:सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा के ग्राम चमारी सोनवर्षा में डॉड़ी के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर पहले खंभे से टकराया और इसके बाद पलट गया जिसकी वजह से चालक की दबाकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक रूप से मौत हो गई है।
दर असल में यह पूरी घटना 26 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार शाम करीब 6:30 से 7:00 के आसपास घटित हुई जब खड़बड़ा निवासी चंद्रमणि पटेल पिता बंशबहादुर पटेल उम्र 40 वर्ष ट्रैक्टर एवं धान दरने वाली मशीन लेकर दिन भर काम करके वापस अपने घर लौट रहा था कि जैसे ही डॉड़ी के समीप पहुंचा तभी यह हादसा हो गया। वही इस घटना से चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को तीन बेटी एवं एक बेटा था।
स्थानीय व्यक्ति एवं प्रत्यक्षदर्शी तारा भाई पटेल ने बताया कि अंधा मोड़ होने एवं ट्रैक्टर काफी तेज गति होने की वजह से मुड़ नहीं पाया और बिजली के खंभे से टकरा गया और इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गया तथा मशीन के नीचे दबकर मौत हो गई।
जैसे ही यह हादसा हुआ तभी पीछे से खड़ाबड़ा निवासी पवन विश्वकर्मा अपने घर जा रहे थे उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मशीन को ऊपर उठाया और पुलिस को सूचना दी। वहीं घटनास्थल पर अमिलिया पुलिस पहुंचकर सब का पंचनामा तैयार करते हुए शव को सुरक्षार्थ रखवा दिया है 27 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा वहीं पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।
