Mp news:फरहदा गांव में अंतिम संस्कार के बीच हुआ हादसा, 20 दिन बाद घायल वृद्ध की मौत
Mp news : मऊगंज जिले के फरहदा गांव में एक परिवार पर लगातार दुखद घटनाओं का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले बहू की मृत्यु और फिर उसके अंतिम संस्कार के दौरान हुए हादसे ने परिवार को और भी गहरे सदमे में डाल दिया। हादसे में घायल वृद्ध ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, भगवानदीन विश्वकर्मा की बहू कमला विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार गांव में हो रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे दो बाइक सवारों का वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। बाइक पहले पत्थर से टकराई, फिर पास खड़े आम के पेड़ से भिड़ी और उछलकर सीधे भगवानदीन पर जा गिरी।
अचानक हुए इस हादसे में भगवानदीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब 20 दिनों तक उनका उपचार चलता रहा। चिकित्सकों की कोशिशों के बावजूद शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार के सदस्य रामाधार विश्वकर्मा ने बताया कि बहू के निधन के बाद अब भगवानदीन की मृत्यु ने पूरे घर को शोक में डुबो दिया है। गांव के लोग भी इस घटना से गहराई से दुखी हैं।
उधर, पुलिस ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन संचालन की वजह से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण सड़कों पर निगरानी बढ़ाई जाए और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।