Mp news:न्यायाधीश को धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

August 6, 2024, 1:43 PM
2 Mins Read
4 Views
20240806 185932 News E 7 Live

Mp news:सोशल मीडिया पर सीजेआई को धमकी देने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी को भेजा जेल

Mp news:सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीव्हाय चंद्रचूड़ को सोशल मीडिया (फेसबुक) पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

Mp news : गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डीव्हाय चंद्रचूड़ को फेस बुक पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी भीमसेना के अध्यक्ष पंकज पिता भिखारी लाल अतुलकर (34) निवासी लिंक रोड, बैतूल के खिलाफ गंज थाने में सोमवार को अपराध क्रमांक 283/24 धारा 196(1)351(3)  बीएनएस  66 आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था। मंगलवार को आरोपी पंकज अतुलकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद किया है।

एससी-एसटी को भड़काने डाली थी पोस्ट

टीआई श्री डहेरिया ने बताया कि भीमसेना के अध्यक्ष पंकज अतुलकर द्वारा पांच अगस्त को स्वयं की फेसबुक आईडी पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगो भड़काने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया फ़ेसबुक पर पोस्ट की गई थी। इस कार्यवाही में एएसआई किशोरीलाल सल्लाम, प्रधान आरक्षक हितुलाल, आरक्षक मंतराम, आरक्षक अनिरूध्द, आरक्षक मनोज एवं आरक्षक नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है ।

यह दी थी सीजेआई को एफबी पर धमकी

उल्लेखनीय है कि पंकज अतुलकर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की गई पोस्ट में लिखा है कि गुलाम भारत को आजादी दिलाने वाल महान क्रांतिकारियों को हम शत-शत नमन करते हैं।

गुलामी की जंजीरों को तोडऩे के परिप्रेक्ष्य में हमारे महान क्रांतिकारियों ने जिस प्रकार अंग्रेजों और अंग्रेजों के गुलामों बंदूक, फरसे और अन्य हथियारों से मारा था उसी प्रकार मैं पंकज अतुलकर भी आव्हान करता हूं कि मुझे मौका मिला तो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ जिसने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लेागों को गुलाम बनाने का फैसला सुनाया है और संविधान का भी उल्लंघन किया है।

ऐसे कुटिल मानसिकता वाले सामंतवादी धनंजय यशवंत चंद्रचूड को मार गिराऊंगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कीड़े मकोड़े के जीवन का सामना न करना पड़े। आप सभी से अपील है कि समाज के लिए लड़ते रहे।

इसे भी पढ़े :-Madhya Pradesh

Mp news:अचानक ट्रांसफार्मर में हुआ विस्फोट फिर जाने क्या हुआ

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version