Mp news:सीधी. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। वर्तमान में एमसीयू के रीवा कैंपस में पत्रकारिता, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
मास कम्युनिकेशन और कंप्यूटर एप्लीकेशन विभागों में स्नातक स्नातकोत्तर और डिप्लोमा आदि विविध पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इन कोर्स में प्रवेश संबंधित आवेदन एमपी आनलाइन पोर्टल https://mcrpv.mponline.gov.in/portal/ के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे। इस पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई है।
MP news:उल्लेखनीय है कि एमसीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू है और इसी शिक्षा नीति के तहत विवि द्वारा यूजी पीजी कोर्स में प्रवेश दिए जाएंगे। परिसर में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम डीसीए और पीजीडीसीए भी संचालित हो रहे हैं। प्रवेश के संबंध में परिसर निदेशक डॉ. संदीप भट्ट ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय रहते आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदक विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट https://www.mcu.ac.in/ पर विजिट करें या रीवा कैंपस में आकर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि एमसीयू म.प्र शासन का एक राज्य विश्वविद्यालय है जो कि मीडिया कंप्यूटर और मैनेजमेंट आदि विषयों में देश का टॉप संस्थान है। इसमें देशभर से विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं।