MP news:आगर मालवा जिले के सुसनेर नगर कि गौरव व सुसनेर नगर कि शैलेन्द्र तोमर कि बेटी दिव्यांशी तोमर ने गोवा में मनोहर परिकर स्टेडियम में चल रही अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सुसनेर की दिव्यांशी तोमर ने कुमिते में गोल्ड और काता इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, दिव्यांशी अपने कोच आयुष दुबे आगर जिला कराते संघ अध्यक्ष शिव जी मालवीय सचिव शरद जी मंडलोई के साथ पूरी टीम के साथ सम्मिलित हुई।हम आपको बता दें कि दिव्यांशी तोमर ने कराते व कुमिते में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। व अपने नगर व माता पिता का नाम रोशन किया है। जो कि दिव्यांशी तोमर गोवा में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अपने नगर सुसनेर में आने पर शिव भक्त मंडल व गौरक्षक के सदस्यों के द्वारा दिव्यांशी तोमर का सुवागत किया गया था। इस अवसर पर शिव भक्त मंडल संरक्षक कैलाश नारायण बजाज पार्षद युगल किशोर परमार गोपाल, मोहन टैलर गोरक्षक राहुल गेहलोत मयंक प्रजापति मनीष राठौर आदि के द्वारा दिव्यांशी तोमर का सुवागत किया गया।
MP news:वही दूसरी खबर में गोवा में मनोहर पर्रीकर स्टेडियम में चल रही अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में दस देशों ने भाग लिया। फाइनल मैच में कजाकिस्तान को हराकर आगर के सावन ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने देश और नगर का नाम गौरवान्वित किया।
MP news:कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट भरत शर्मा, एससी के आईएफ प्रेसिडेंट महेश कुशवाहा ने विजेता सावन ठाकुर को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही आगर कराते संघ के सचिव एवं कोच शरद मंडलोई को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। जानकारी सावन के पिता अजयसिंह ठाकुर ने देते हुए बताया कि सावन बचपन से ही पढ़ाई के साथ कराते मे रुचि रखता रहा है। सावन का बचपन से सपना था कि वह अपने देश के लिए खेले और नगर व देश का नाम रोशन करें। उसकी मेहनत से उसने ये कर दिखाया है। सावन के नगर आगमन पर नगर, परिवार और समाजजनों ने स्वागत किया।