---Advertisement---

Mp news:बांग्लादेशी बताकर साधुओं के साथ की मारपीट

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : साधू के भेष में दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने रोका, घुसपैठिया रोहिंग्या बताकर मारपीट के बाद पुलिस को सौंपा,वीडियो वायरल

Mp news : पुलिस ने पड़ताल की तो वह जोगी समाज के निकले

देवास जिले के हाटपीपल्या थाना अंतर्गत आने वाले देवगढ़ क्षेत्र में घुसपैठिया रोहिंग्या मुसलमान समझकर दो व्यक्तियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

Mp news : दोनों व्यक्ति साधू के भेष में ग्रामीण क्षेत्र में भिक्षा मांगने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उनके दस्तावेज चेक कर उनसे पुछताछ भी लेकिन वह दोनों ठीक से जवाब नहीं दे पाए। मामले में थाना हाटपीपल्या पुलिस ने जब पड़ताल की तो दोनों भिक्षा मांगने वाले व्यक्ति जोगी समाज के निकले।

यह मामला गुरुवार का है। दो साधु के वेश में व्यक्तियों को ग्रामीणों द्वारा भिक्षा मांगते पकड़ा गया था नाम पूछने पर उन्होंने अपना रोहित और दीपक बताया ग्रामीणों द्वारा रोहिंग्या मुसलमान की शंका होने पर 100 डायल अवगत कराकर पुलिस को बुलाया गया।

उसके बाद दोनों व्यक्तियों को थाने पहुंचाया गया। वहां पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों का नाम रोहित पिता परशुराम जोगी एवं दीपक पिता इंदर जाति जोगी दोनों निवासी ग्राम महुआबोझ जिला अमेठी उत्तर प्रदेश का होना बताया गया। गांव-गांव जाकर भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले समुदाय के पाए गए।

वर्तमान में इनका डेरा थाना खुड़ेल इन्दौर में आठ मील नामक जगह पर बताया गया है । जहां तस्दीक हेतु थाने से दो पुलिसकर्मियों को पहुंचाया गया। जांच पड़ताल करने पर इनके परिवारजन बच्चे पत्नी एवं अन्य परिजन वहीं पर मौजूद मिले थाना खुड़ेल में भी जिनकी आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा पाई गई।

हाटपीपल्या थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने बताया कि जांच में इनके द्वारा संदेहास्पद गतिविधि परिलक्षित नही पाई गई एवं तस्दीक करने पर दोनों व्यक्ति अन्य समुदाय के नही पाया गए। दोनों ही हिंदू धर्म से संबंधित होकर जोगी समाज के हैं। एक व्यक्ति राहुल की दाढ़ी अन्य दूसरी समाज के जैसी थी उसके बाल भी सुनहरे कलर से डाय थे। उसका हुलिया संदिग्ध लगा था।

ग्रामीणों ने हिन्दू धर्म व सनातन धर्म के संबंध में सवाल पुछे थे। सवालों का जवाब राहुल नहीं दे पाया वह पड़ा लिखा कम है। इसी कारण लोगों को ऐसा लगा की जो व्यक्ति है। बाहर से घुमने आते है और यहां पर आकर वारदात करते है।

इनके पास से बैंक ऑफ भुटान का एक 20 रुपए का व एक नोट 5 रुपए का नेपाल का मिला है। जो इन्हें ट्रक वालों ने भिक्षा मांगते हुए दिया था। अब पुलिस भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment