Mp news : सांसद गणेश सिंह ने दिए साथ, करेंगे विरोध
मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिला मैहर की तहसील अमरपाटन के ग्राम आनंदगढ़, आमिन, धोबहट, मुकुंदपुर, परसिया एवं पपरा को मैहर जिले से पृथक कर रीवा जिले में सम्मिलित करने के प्रस्ताव का मैं स्पष्ट एवं दृढ़ विरोध करता हूँ।
यह प्रस्ताव न केवल क्षेत्रवासियों की भावनाओं को आहत करता है, बल्कि उनके सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक एवं विकास संबंधी हितों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। यह कदम एक सुविचारित साजिश का संकेत देता है, जो स्थानीय जनता के विश्वास एवं अपेक्षाओं के विपरीत है।
अतः मैं माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी से आग्रह करता हूँ कि इस प्रस्ताव को अविलंब निरस्त कर क्षेत्र की अखंडता एवं नागरिकों के हितों की पूर्ण रक्षा सुनिश्चित की जाए।
No Comment! Be the first one.