Mp news : राजश्री गुटखा कारोबारी के मुनीम से दिनदहाड़े 8 लाख 50 हजार की लूट, घटना CCTV कैमरें में हुई कैद,पराग ऑइल मिल के नजदीक हुई वारदात।
Mp news : मुरैना जिले भर में लूट,डकैती, हत्या जैसे संगीन अपराध बढ़ रहे हैं, उनको लेकर पुलिस अधीक्षक भी निर्देश देकर काम चला रहे हैं और धरातल पर पुलिस का कहीं कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है।इसी क्रम में आज बैंक में रुपए जमा कराने के लिए स्कूटर से जा रहे गुटखा कारोबारी के मुनीम से बाइक सवार तीन बदमाश दिनदहाड़े स्कूटर में टक्कर मारकर 8 लाख 50 हजार रुपए लूटकर ले गए।
शहर में व्यापारी से हुई लूट की घटना आग की तरह फैल गई और लगभग 20 मिनट बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।अब पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए लकीर पीट रही है।वहीं लूट का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश लूट करते दिखाई दे रहे है।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पराग ऑइल मिल के पास की बताई जा रही है।
Mp news : जानकारी के अनुसार राजश्री गुटखा के थोक कारोबारी ताराचंद्र मंगल का मुनीम राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आज सुबह 11 बजे 8 लाख 50 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए नाला नंबर दो स्थित गुटखा एजेंसी से स्कूटर से निकला था। स्कूटर सवार मुनीम गर्ल्स स्कूल वेयर हाउस रोड होते हुए माधोपूरा की पुलिया से जैसे ही नाला नंबर एक स्थित पराग ऑइल मिल से पहले गोपाल गार्डन के सामने एक काले रंग की बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटर में टक्कर मार दी।
जिससे व्यापारी नाले की तरफ गिर पड़ा और इसी दौरान बाइक पर से पीछे बैठा बदमाश उतरा और स्कूटर पर आगे लगा बैग उठाकर बाइक पर बैठकर अपने साथियों के साथ भागने लगा।तब भी मुनीम ने हिम्मत जूटाकर नाले से निकलकर उनको पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया। इसके बाद बदमाशों ने बाइक को घुमाया और अम्बाह बायपास रोड की तरफ भाग निकले।
पीड़ित व्यापारी ने तत्काल ताराचंद मंगल को कॉल किया और उन्हें घटनास्थल पर बुलाया।उक्त घटना के बाद दोनों व्यापारी सिटी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी लूट की सूचना मिलते ही एसपी समीर सौरभ, एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर, सिटी कोतवाली टीआई आलोक परिहार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
लूट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
Mp news : नाला नंबर एक स्थित पराग ऑइल मिल के पास दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।जिसमें दिखाई दे रहा है की एक काले रंग की बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
जिससे व्यापारी नाले की तरफ गिर पड़ा और इसी दौरान बाइक पर से पीछे बैठा बदमाश उतरा और स्कूटी पर आगे लगा बैग उठाकर बाइक पर बैठकर अपने साथियों के साथ भागने लगा तब भी वृद्ध व्यापारी ने हिम्मत जूटाकर नाले से निकलकर उनको पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया।
इसके बाद बदमाशों ने बाइक को घुमाया और बायपास रोड की तरफ भाग निकले।लुटेरों की धरपकड़ के लिए जहां शहर में चेकिंग शुरू की गई वहीं नेशनल हाइवे स्थित सरायछौला थानें पर भी चेकिंग प्वाइंट लगाकर बाइक सवारों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है।
No Comment! Be the first one.