Mp news:सीबीआई की टीम पहुंची सिंगरौली,कई जगह पर मार रही छापा

August 18, 2024, 5:45 AM
One Min Read
3 Views
20240818 111014 News E 7 Live

Mp news : एनसीएल के अधिकारियों पर सीबीआई का छापा

Mp news : रविवार की सुबह सिंगरौली जिले में सीबीआई की धमक से एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। जानकारी अनुसार जबलपुर से आई सीबीआई की टीम द्वारा एनसीएल के अधिकारियों समेत ठेकेदार के यहां छापेमार कार्यवाही की जा रही है।

सुबह से ही लगी टीम द्वारा एनसीएल सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास एवं ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी के सिंह के यहां कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी सीबीआई की छापे की खबर है।

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो एनसीएल सीएमडी के यहां से कुछ जानकारियां भेजे जाने की बात पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम सिंगरौली आ पहुंची है। इन तीनों जगह पर सीबीआई की टीम के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।

Exit mobile version