---Advertisement---

Mp news:सीएम ने दी 20 करोड़ की सौगात,जाने क्या है वो

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news: शाजापुर में सीएम ने 20 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में 100 बेड के नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। सीएम को लाडली बहनों ने रक्षा सूत्र भेंट किया। सीएम ने लाडली बहनों को 1500 रुपए की राशि भेंट की। 

Mp news: कार्यक्रम में मंच पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, सांसद महेन्द्र सिंह सौलंकी, विधायक कालापीपल घनश्याम चंद्रवंशी, विधायक अरुण भीमावद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

सीएम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जब भी मैं शाजापुर आता हूं बारिश होती है। शाजापुर और मेरा ऐसा संयोग है। इन्द्र देवता की कृपा हम पर बनी रहती है। सीएम ने कहा नवनिर्मित अस्पताल में मातृ और शिशु के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। सोनोग्राफी सहित अन्य जांचों के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी। सर्व सुविधायुक्त दो बड़े ऑपरेशन थिएटर होंगे। जांच की नई मशीनें, एसडीयू, एसएनसीयू, पीआईसीयू, एनआरसी कक्ष भी रहेंगे।

Mp news : भर्ती वार्ड में ऑक्सीजन लाइन और जरूरी जांच मशीन उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मरीज के परिजनों के लिए सुविधायुक्त प्रतीक्षालय भी रहेगा।सीएम ने मक्सी को तहसील बनाएं जाने की मांग पर मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा की । सीएम ने कहा नर्मदा का पानी भी शाजापुर को मिलेगा। शाजापुर में किसानों को 24 घंटे पानी और बिजली दी जाएगी। 20 वर्ष पुरानी पार्वती-चंबल – कालीसिंध नदी को मध्यप्रदेश और राजस्थान से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो गया है।

इस योजना से मध्यप्रदेश के 13 जिलों को लाभ मिलेगा, जिसमें शाजापुर भी शामिल हैं। पूरे देशभर में शाजापुर के प्याज प्रसिद्ध है, जिले में शीघ्र ही फ्रुड प्रोसेसिंग यूनिट को शुरू किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति अब कुलगुरू कहलाएंगे। सीएम ने राहुल पर भी तंज कसा और कहा भईया आने वाला नहीं है। लाडली बहनों के आशीर्वाद से फिर मोदी सरकार आएगी। बहनों को राशि देने पर विरोधियों के पेट दुख रहे हैं। सीएम ने जिले के मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा की।

सीएम ने मीडिया से कहा एक दुःखद घटना सागर जिले में हुई है, जहां निजी भवन के पास बच्चे खेल रहे थे। बच्चों के दबने की सूचना मुझे मिली है। तत्काल बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। हमारे मंत्री और विधायक घटनास्थल पर मौजूद हैं। राहत कार्य के बाद प्रदेश में ऐसे भवन है, सरकार एक बार फिर उन पर कार्रवाई करेगी। सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी । इस तरह की घटना न हो इसके लिए जर्जर भवनों की समीक्षा की जाएगी।

सीएम ने कहा सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शाजापुर जिले के लिए रोड मैप तैयार करेंगे।

इसे भी पढ़े :-Raesen news:खाना खिलाते ही आ गई बाढ़,बह गई दादी वा पोती

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment