---Advertisement---

Mp news:कलेक्टर साहब आपने यह क्या कह दिया,वीडियो हो गया वायरल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Mp news : मरीज के परिजन पर भड़के कलेक्टर, कहा ‘चुप बे बेवकूफ कहीं का, तेरे को लाइन दिख रही है वहां पर’

भिंड जिला कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किए जाते समय मरीज के परिजन से बहस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कलेक्टर मरीज के परिजन से कहते सुने जा रहे हैं चुप बे…बेवकूफ कहीं का।

Mp news : जो भी यह वीडियो देख रहा है उसका कहना यही है कि कलेक्टर को मरीज के अटेंडेंट से इस प्रकार व्यवहार नहीं करना चाहिए था, यह कलेक्टर पद की गरिमा के खिलाफ है। कलेक्टर के गार्ड ने अटेंडर को दूर कराया।

दरअसल शनिवार की दोपहर 12 बजे कलेक्टर जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे। ओपीडी में ज्यादातर डाक्टरों के कमरे खाली पड़े मिले, जिनमें बाहर मरीज तो थे लेकिन अंदर डॉक्टर नदारद थे।

Mp news : इसके बाद कलेक्टर ने आरएमओ डॉ. आरएस कुशवाह से ओपीडी में अनुपस्थित मिलने वाले डाक्टर के बारे में जानकारी ली। वहीं आरएमओ ने कलेक्टर से डॉक्टरो को वार्डों में ड्यूटी पर होना बताया। इसके बाद कलेक्टर ने एसएनसीयू, पीआईसीयू, शिशु वार्ड, सर्जीकल, आई वार्ड, महिला ओपीडी, प्रसूता वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. आरके मिश्रा को अनुपस्थित मिलने वाले डॉक्टर्स को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही वार्डो में लगे सीसीटीवी रिकार्डिंग भी चेक करने के का आदेश दिया। जब कलेक्टर वापस लौट रहे थे। तभी ओपीडी के पंजीयन कक्ष के बाहर एक मरीज के अटेंडर को बिना लाइन के पर्चा बनवाता देख वह अटेंडर पर भड़क गए। जिसमे उन्होंने अटेंडर की जमकर फटकार लगा दी।

इतना ही नही कलेक्टर ने झल्लाते हुए अटेंडर से बोला बेवकूफ कही का तेरे को लाइन दिख नही रही हैं। अटेंडर ने भी कलेक्टर को बोला कि आप किस प्रकार से बात कर रहे हैं जिससे कलेक्टर साहब को और ज्यादा गुस्सा आ गया। जिसके बाद कलेक्टर के सुरक्षा गार्ड ने अटेंडर को हटाया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment