Mp news : प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त!
सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब!
Mp news : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की सुस्त रफ्तार पर कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सख्त रुख अपनाते हुए सात जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। योजना की निर्धारित प्रगति नहीं होने और प्रथम किश्त की राशि समय पर जारी न करने जैसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर ने यह कार्यवाही करते स्पष्ट संदेश दिया है कि केंद्र सरकार की प्राथमिक योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जवाबदेही तय की जाएगी। नोटिस पाने वालों में नईगढ़ी की सीईओ कल्पना यादव, मऊगंज के प्रभारी सीईओ राम कुशल मिश्रा, हनुमना के प्रभारी सीईओ जगदीश राजपूत, मऊगंज जनपद के वित्तीय प्रभारी अवध बिहारी खरे, विकासखंड स्रोत समन्वयक संतोष पांडेय, श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं आरिफ रजा अंसारी के नाम प्रमुख हैं।
इन अधिकारियों पर नवीन लक्ष्य के अनुरूप प्रथम किश्त की राशि न जारी करने, समग्र सीडिंग में प्रगति नहीं करने जैसी गंभीर लापरवाहियों का आरोप है। कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर सभी अधिकारियों से स्पष्ट और संतोषजनक जवाब मांगा है, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना आमजन की मूलभूत आवश्यकता है, इसमें कोताही क्षम्य नहीं है।
कलेक्टर की इस सख्त कार्यवाही ने जिलेभर के प्रशासनिक अमले को अलर्ट मोड पर ला दिया है। अब देखना यह है कि लापरवाह अधिकारियों से क्या जवाब मिलता है और आगे क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।