Mp news: नाला पर बाढ़ के पानी मे बही ट्रैक्टर ट्रॉली
ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कूंदकर बचाई अपनी जान
बाढ़ की स्थिति में नाला पार करते समय हुआ हादसा
मड़ियादो के कंचन नाला की घटना
मड़ियादो थाना पुलिस मौके पर
Mp news : दमोह जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह मड़ियादो के कंचन नाला में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गया, बताया जा रहा है।
ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाढ़ की स्थिति में उफनता नाला को पार करने की कोशिश की जो नाले की तेज धार में बहकर पुलिया के नीचे गिर गया,जिसमे ट्रैक्टर पानी मे डूब गया, वही ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कून्दकर अपनी जान बचाई है। वही इस घटना की सूचना मिलने पर मड़ियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे पुलिस अमले के साथ मौके पर पँहुचे, बताया जा रहा है ट्रैक्टर ट्रॉली डस्ट रेत भरकर रजपुरा की ओर जा रहा था।
ट्रैक्टर चालक ने जल्दबाजी के चक्कर मे बाढ़ की स्थिति में नाला पार किया और हादसा हो गया,जबकि यंहा पर pwd विभाग के द्वारा अस्थायी रूप से बेरियर लगाकर मार्ग बंद भी किया गया था उसके बाद भी यहा पर ट्रैक्टर चालक के द्वारा लापरवाही की गई और ये हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली मडियादो निवासी पप्पू अग्रवाल का बताया जा रहा है।
कंछेदी बंसल, कर्मचारी पीडब्ल्यूडी
इसे भी पढ़े :-Mp news:देश के अंतिम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का हुआ देहांत
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb