---Advertisement---

Mp news:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर विधायक से मांगे पैसे

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर आमला विधायक से मांगे सवा लाख रु.

क्यू आर कोड भेजकर रुपए डालने के लिए विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को किया था फोन

गंज थाना पुलिस ने आरोपी को सायबर सेल की मदद से कानपुर से किया गिरफ्तार

Mp news : वर्तमान में ऑनलाइन ठगी के कई मामले में सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनकी मेहनत की कमाई को उड़ा लिया जाता है। लेकिन बुधवार को ऐसा मामला सामने आया जिसने राजनैतिक हल्कों में हड़कम्प मचाकर रख दिया था। दरअसल हुआ यूं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर बैतूल जिले के आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से सवा लाख रुपए की राशि की मांगने के लिए फोन आया था। इतना ही राशि कहां और किस खाते में भेजना है इसके लिए बकायदा क्यू आर कोड भी ठग ने दिया था। पूरे मामले की शिकायत विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ठग को सायबर सेल की मदद से कानपुर से गिरफ्तार कर बैतूल लाया है।

Mp news : इसलिए ठग मांग रहा था राशि

गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि 4 अगस्त को आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा शिकायत आवेदन दिया था कि करीब 3-4 दिनों से उन्हें मोबाइल नम्बर 9336218380 से नीरज सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा लगातार फोन किया जा रहा है। वह अपने आप को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय दिल्ली से होना बता  रहा है। फोन करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम कराने के लिये 1,25,000 रू. की मांग करते हुए क्यू आर कोड भेजकर आनलाईन पैसा ट्रासफर करने के लिये काल आ रहे हैं।

गंज थाने में दर्ज किया मामला

आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे की रिपोर्ट पर गंज थाने में अपराध क्रमांक 282/24 धारा 308(2) बीएनएस 2023, 66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही के मोबाइल नम्बर 9336218380 के आधार पर सायबर सेल की मदद से ज्ञात हुआ कि आरोपी कानपुर (उत्तरप्रदेश) का है।

कानपुर से किया गिरफ्तार

आरेापी को गिरफ्तार करने के लिए टीम को कानपुर भेजा गया। इस दौरान भी टीम ने सायबर सेल की मदद लेते हुए आरोपी नीरज सिंह राठौर पिता शिवराज सिंह राठौर (39) साल निवासी ग्राम उमरी जिला जालौन उत्तरप्रदेश को कानपुर से हिरासत में लेकर थाना गंज लेकर आये। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने विधायक को फर्जी काल करके पैसो कि मांग करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक वीवो कपंनी का मोबाइल फोन व मोबाइल नम्बर 9336218380 की सिम जप्त की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, एसआई कविता नागवंशी, एसआई भानु प्रताप बुन्देला, प्रधान आरक्षक प्रकाश, प्रधान आरक्षक चन्द्रकिशोर, आरक्षक मनोज, आरक्षक अनिरूध्द, आरक्षक दीपेन्द्र एवं आरक्षक नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।

इसे भी पढ़े :-Madhya Pradesh

Mp news:एक लड़की के लिए नाबालिक ने कर दी हत्या

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment