Mp news:बाघेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

August 20, 2024, 3:40 AM
2 Mins Read
5 Views
20240820 090755 News E 7 Live

Mp news : एन एच 39 हाइवे पर हुआ भीषण सडक हादसा,पाँच लोगो की मौके पर मौत छः से ज्यादा घायल

Mp news : छतरपुर से बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए जा रहे पांच लोगों की घटना स्थल पर ज्यादा नाक मौत हो गई है तो वही 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहे हैं। यह सभी व्यक्ति ऑटो में सवार होकर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया है।

टेक्सी ने पीछे से मारी ट्रक मे टककर

Mp news : मिली जानकारी के अनुसार ऑटो टैक्सी में चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी जहां ट्रक के पीछे भिड़ने की वजह से ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गई है तो इसके अलावा 6 लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।5 लोगो की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत होने की खबर सहित और 6 लोग गभीर रूप से घायल।

मृतको मे बूढ़े बच्चे भी शामिल

एक ही परिवार के होने की वजह से मृतकों में बूढ़े तथा बच्चे भी शामिल हैं जहां पर सभी मिलकर बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया है। जहां कई बच्चों की मौत हो गई है तो कई बच्चे अभी भी जिंदगी और मौत से जंग भी लड़ रहे हैं। मृतको की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी टेक्सी

यह सभी व्यक्ति कहीं दूसरी जगह के रहने वाले हैं जहां पर छतरपुर रेलवे स्टेशन से टैक्सी को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के पास अर्जी लगाने के लिए और उनसे मिलने के लिए जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए हैं। ट्रेक्सी क्रमांक up 95 AT 2421 और ट्रक PB 13 BB 6479 मे मे भिड़त हुई है।

आपको बतादे की टेक्सी मे पासिंग से 4 गुनी थी अधिक सवारी भरी हुई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ है।एन एच 39 कदारी के पास हुआ हादसा सुबह 5 बजे की घटना।सभी लोगो को 108 की मदद से जिला अस्पताल छतरपुर भेजा गया।

 

Exit mobile version