Mp news : जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 एकेएस विश्वविद्यालय में संपन्न
विद्यार्थियों का परखा गया पर्यटन, धार्मिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान, मिलेगा घूमने का मौका
Mp news : सतना – पर्यटन के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तरीय म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 शुक्रवार को एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज #सतना में संपन्न हुई। इस क्विज प्रतियोगिता में 152 विद्यालयों के 456 छात्र-छात्राओं से केबीसी की तर्ज पर क्विज मास्टर रामानुज पाठक द्वारा प्रतिभागियों से धार्मिक, पर्यटन स्थलों के साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों से संबंधित प्रश्न पूछे गये।
Mp news : कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. बीए चोपडे, प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव द्वारा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल तथा कूपन प्रदान किये। इस अवसर सहायक संचालक गिरीश अग्निहोत्री, एडीपीसी एसके निगम, प्रो. महेन्द्र तिवारी, मल्टीमीडिया राउंड संजय पाण्डेय, तकनीकी सहयोग इंजीनियर मनोहर कुमार, स्कोरर लक्ष्मीकांत पटेल, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अनिमेश जायसवाल तथा डॉ. अरबिन्द शुक्ला सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी पर्यटन प्रबंधक सत्येन्द्र गौतम उपस्थित रहे। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता में शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लिये। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पर्यटन निगम के होटल्स के टूर पैकेज सहित प्रमाण-पत्र और मेडल दिए गये।
यह रहे प्रतियोगिता के विजेता
दोनों चरणों में संपन्न हुई प्रतियोगिता के बाद शाम 5 बजे परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरहटा, सेंट माइकल सतना तथा विजय कान्वेन्ट स्कूल उतैली सतना की टीम विजेता और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचेहरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटरा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सितपुरा की टीम उपविजेता रही। सर्वश्रेष्ठ विजेता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरहटा की टीम में कक्षा 10वीं के छात्र राहुल साहू, राज पाल तथा आदर्श पाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विजेता टीमों में शामिल प्रतिभागियों को दो रात और तीन दिन तथा उपविजेता टीम को 1 रात और 2 दिन का पर्यटन टूर पर जाने का मौका मिलेगा।