Mp news : गणेशी हॉस्पिटल सील करने के बाद कराई जाए जांच,डॉक्टर पर हो हत्या का मामला दर्ज,24 घंटे बाद डेडबॉडी ली समाज के लोगों ने,SDM ने कहा 2 दिन में मरीज डिस्चार्ज कराकर करेंगे सील।
Mp news : मुरैना शहर की एमएस रोड स्थित गणेशी हॉस्पिटल के संचालक की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत हो जाने के बाद पिछले 24 घंटे से मामला गरमाया हुआ है और इसको लेकर कुशवाह समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
आज सुबह से ही कुशवाहा समाज के लोग PWD रेस्ट हाउस में एकत्रित होने लगे और गनेशी नर्सिंग होम को हमेशा के लिए बंद कर डॉक्टर पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात कुशवाह समाज ने दो दिन का समय प्रशासन को दिया है और डेडबॉडी ले ली है।मांग पूरी न होने पर कुशवाहा समाज नें उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Mp news : आपको बता दें की बुधवार की शाम से लेकर देर रात तक गणेशी हॉस्पिटल पर तनाव की स्थिति निर्मित रही और वहां मरीज की मौत के बाद कुशवाह समाज के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधिकारीयों नें गणेशी नर्सिंग होम और शव गृह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।जो आज गुरुवार को भी तैनात रहा।इधर आज गुरुवार की सुबह से ही PWD रेस्ट हाउस परिसर में कुशवाहा समाज के पदाधिकारी एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होने लगे। जिसे देखते हुए आसपास के सभी थानों की पुलिस को रेस्ट हाउस और अस्पताल पर तैनात कर दिया गया।
कुशवाह महासभा के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि कशवाह,जिला पंचायत सदस्य धारा सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रंजेश कुशवाह सहित समाज के अन्य लोगों का नेतृत्व करते हुए कहा कि गणेशी हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा लापरवाही से इलाज करते हुए मरीज अशोक कुशवाह की जान ले ली गई और फर्जी रेफर डिस्चार्ज टिकट बना दिया गया।उन्होंने पुलिस प्रशासन पर बिना अनुमति के मृतक का पीएम करने का आरोप भी लगाया है।
कुशवाह समाज के लोगों का बढ़ता आक्रोश देखकर रेस्ट हाउस पर एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता, सिटी कोतवाल आलोक सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौजूद थे।इस मामले में एसडीएम भूपेंद्र कुशवाहा नें कहा की कुशवाहा समाज द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है, जिसमें कल गणेशी हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हो गई थी।
जिसको लेकर परिजन डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगा रहे है, जिस पर एक जांच समिति टीम गठित कर दी गई है। अस्पताल शील्ड को लेकर एसडीएम बोले की ये मानवता नहीं है उसमें और मरीज भर्ती है इसलिए ऐसा नहीं हो सकता। हाँ अब उसमें मरीज भर्ती नहीं किए जायेंगे और मरीजों की छुट्टी होने के बाद और जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।
कुशवाहा समाज के लोगों की मांग थी कि मामले की जांच से पहले गणेशी अस्पताल को शील्ड किया जाए, लेकिन प्रशासन के द्वारा कहा गया कि अभी उसमें मरीज भर्ती हैं l 2 दिन का समय दीजिए, मरीजों को डिस्चार्ज हो जाने दो तब तक कोई भी नए मरीज भर्ती नहीं किया जाएगाl इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एक जांच टीम गठित की जा रही है जो मामले की निष्पक्षता से जांच करेगी।
Mp news : प्रशासन एवं पुलिस के आश्वासन के बाद समाज एवं मृतक के परिवारिजन मृतक अशोक की डेड बॉडी 24 घंटे बाद आज दोपहर बाद ले गए।कुशवाह समाज के पदाधिकारी ने कहा कि 2 दिन बाद हॉस्पिटल शील्ड नहीं किया गया तो जिलेभर का कुशवाह समाज एकत्रित होकर सड़क पर आंदोलन करेगा, जिसकी जवाबदारी प्रशासन एवं पुलिस की होगी।
उल्लेखनीय है कि थाना बागचीनी के हरिज्ञानपुरा निवाशी अशोक कुशवाह को बुखार के चलते एक सितंबर को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई l मृतक अशोक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर उसके पास हॉस्पिटल से कॉल आया और मरीज को ऑक्सीजन लगाने की बात कही गई।
Mp news : परिजनों ने कहा कि वह रुपए लेकर आ रहे हैं कब तक ऑक्सीजन लगाइए लेकिन अस्पताल प्रबंधन पहले रुपए मांग रहा था और इसी के चलते उसे ऑक्सीजन नहीं लगाया गया, जिससे अशोक की मौत हो गई।जिसके बाद मृतक के परिजनों नें अस्पताल पर हंगामा किया।
हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/@e7live
इसे भी पढ़े –https://newse7live.com/latest-mang-tika/