Mp news:ससुर जेठ ने कमरे में लगाया ताला, बहू बच्चों संग झोपड़ी में रहने को मजबूर, कार्रवाई के लिए एसपी से लगाई गुहार
Mp news:मऊगंज जिले के ग्राम ब्रह्मगढ़ से एक मार्मिक मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला अपने ही ससुराल में प्रताड़ना झेल रही है। पीड़िता पूनम तिवारी ने अपने ससुर सोहनलाल तिवारी और जेठ उमेश तिवारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
पूनम तिवारी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसके ससुर और जेठ ने उसके कमरे में ताला जड़ दिया और उसे तथा उसके पति को घर से बाहर निकाल दिया। कमरे के अंदर उसकी पूरी गृहस्थी का सामान बंद है — जिसमें कपड़े, बर्तन, राशन और जरूरी दस्तावेज तक शामिल हैं। इस कारण वह अपने छोटे बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर है।
पूनम ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग झोपड़ी में भी आकर गाली-गलौज और धमकी देते हैं। उसने बताया कि वह पहले भी 22 अगस्त को इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी खरखरी में कर चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने कहा — “हमारे पास न खाना है, न कपड़ा, न घर में रहने की जगह। मेरे बच्चों के सिर पर छत तक नहीं बची। पुलिस से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही।”
थककर अब पूनम ने सीधे मऊगंज पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसका कमरा खुलवाया जाए, उसे और उसके बच्चों को सुरक्षित आवास और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, जिन्होंने उसे घर से निकाला है, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
