---Advertisement---

Mp news:100 करोड़ के घोटाले वाले बैंक में लग गई आग

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : सहकारी बैंक के रिकॉर्ड रूम में भड़की आग, इसी बैंक में हो चुका हैं 100 करोड़ का घोटाला 

– आग बुझाने दो फ़ायरबिग्रेट और पानी के टेंकरों को बुलाया गया

– एसडीईआरएफ ने संभाला मोर्चा

Mp news : शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक के पुराने रिकॉर्ड रूम में आग भड़क गई। सुबह रिकॉर्ड रूम में धुंआ उठता देखा गया था। बाद में मौके पर नगर पालिका की दो फ़ायरबिग्रेटों को बुलाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस भी पहुंची। हालांकि तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं। बता दें कि आग को बुझाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया हैं। बताया गया हैं कि बैंक के जिस हॉल में आग भड़की थी उसमे सालों पुराना सोसाइटी का रिकॉर्ड रखा हुआ था।

सुबह साढ़े 7 बजे उठता देखा गया था धुंआ –

Mp news : जिला सहकारी बैंक के प्रभारी कार्यालय अधीक्षक वीरेन्द्र पाराशर ने बताया कि बैंक मुख्यालय की बिल्डिंग से लगे हुए हॉल में आग लगने की सूचना दुबह साढ़े सात बजे रात्रि में ड्यूटी करने वाले प्यून सुरेन्द्र कुमार श्रीवास ने दी थी। आग बैंक मुख्यालय की बिल्डिंग के पास भूमि विकास बैंक प्रधान कार्यालय के नीचे हॉल में आग भड़की हुई थी। हॉल में लगभग 50 साल पुराना रिकार्ड, लकड़ी की अलमाली, कुर्सिया, लोहे की अलमाली तथा अन्य अनुपयोगी सामान भरा हुआ था। इस हॉल में ताला डला रहता था कभी कभार ही हॉल को खोला जाता था।

इसी बैंक में हुआ था 100 करोड़ का घोटाला –

जिला सहकारी बैंक की कोलारस शाखा में 100 करोड़ का घोटाला हो चुका हैं। इस घोटाले का मास्टरमाइंड बैंक का चपरासी था। जिसने केशियर के साथ मिलकर 100 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया था। तभी यह बैंक कंगाल हो चुका था। यहां खाता धारकों को उनकी जमा पूंजी भी नहीं लौटाई जाती हैं। इस घोटाले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

मुख्य आरोपी चपरासी राकेश पाराशर की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। इस घोटाले में कई अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड हुए थे। जिनकी जांच फिलहाल जारी हैं। मामला लबिंत होने के चलते बैंक में पूंजी नहीं हैं। हालाकि बैंक प्रवंधन द्वारा इस घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित बताये गए हैं। प्रवंधन के द्वारा बताया गया हैं कि जिस हॉल ने आग भड़की हैं उस हॉल में 50 साल पुराना अनुउपयोगी रिकॉर्ड रखे हुए थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment