Mp news:युवक युवती के जंजीर से बंधे अधजले शव मिले

August 18, 2024, 10:04 AM
One Min Read
4 Views
20240731 105426 News E 7 Live

Mp news : युवक युवती के जंजीर से बंधे अधजले शव मिले,1 दिन से लापता थी युवती, जांच में जुटी पुलिस।

Mp news : लवकुश नगर मे दिल दहलाने बाली घटना सामने आई हैं यहां आज युवक और युवती की जली हुई लाशें पहाड़ी पर मिली हैं,दोनों के शव जंजीर से बंधे मिले हैं,दोनों को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका जताई जा रहीं, मामला राजनगर विधानसभा के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के तालाब के किनारे की घटना हैं,लवकुशनगर पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे का कहना है कि लवकुश नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली पहाड़ी पर युवक और युवती की अधजली लाश मिली है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं और प्रारंभिक जांच की जा रही है, साथी ही दोनों की बॉडी की शिनाख्ती हो गई है, ओर FSL टीम डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया हैं। लड़की लवकुश नगर क्षेत्र की है और लड़का गौरीहार क्षेत्र का है और लडकी कल से लापता थी, परिजनों को बुलाया गया है और जांच की जा रही है।

Exit mobile version