---Advertisement---

Mp news:भाजपा नेता और पुलिस आरक्षक के बीच हुई तीखी बहस

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : भाजपा नेता और पुलिस आरक्षक के बीच कोतवाली में हुई बहस का वीडियो वायरल होने के साथ मामला प्रदेश स्तर पर गरमाया।

Mp news : पुलिस आरक्षक और भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता के बीच विवाद का ये वीडियो सिवनी के कोतवाली थाने का है। पुलिस आरक्षक धनराज बरकड़े और युवा मोर्चा नेता मयूर दुबे के बीच बहस होती है और फिर पुलिस आरक्षक युवक को हाथ जोड़कर जाने के लिए कहता है घटना 20 अगस्त की है और अगले ही दिन पुलिस आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया। पुलिस आरक्षक धनराज ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मयूर दुबे ने कोतवाली आकर हिरासत में बंद एक आरोपी से मिलने की ज़िद की और ऐसा ना होने पर उनके साथ अभद्रता की और ग़लत टिप्पणियां की।

मैं आरक्षक धनराज बरकड़े थाना कोतवाली में पदस्थ था, 20 अगस्त 2024 को मयूर दुबे अपने कुछ साथियों के साथ आकर हमारी हिरासत में बंद अयान ख़ान नाम जिसने कुछ अभद्र टिप्पणी किया था उससे मिलने की ज़िद करने लगा, हमने मना किया कि अधिकारियों से पूछते हैं तब तक आप बैठिए तब वो अनलीगल टिप्पणी करने लगा, बदतमीज़ी करने लगा, इससे पहले भी उसने थाने में आकर अभद्र व्यवहार किया है, अपने रसूख का ग़लत फ़ायदा उठाता है, जब पुलिस यहां सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा। वो वीडियो बना रहा था हमने मोबाइल हटाया उसको वो ग़लत उद्देश्य से ले रहा है।

Mp news : दूसरी तरफ़ युवा मोर्चा नेता मयूर दुबे ने भी आरक्षक धनराज बरकड़े पर बदतमीज़ी करने और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए इस बात की शिकायत सिवनी एसपी से की है।

18 अगस्त को अयान ख़ान नामक व्यक्ति ने एक पोस्ट की थी पोस्ट में सनातन का नाम बलात्कार लिखा गया था, इसकी शिकायत कोतवाली में हमारे द्वारा की गई थी, 20 तारीख को उसे गिरफ्तार किया गया तो उसी के संबंध में जानकारी लेने कोतवाली पहुंचा तभी वहाँ पर आरक्षक धनराज ने मुझसे बदतमीज़ी की और जातिसूचक गालियां दी और हिंदू होने पर अभद्र शब्द का प्रयोग किया, इसकी शिकायत मैंने एसपी और पार्टी शीर्ष नेतृत्व को की।

वहीं सिवनी एसपी सुनील मेहता ने बताया कि पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी कर रहे हैं और जांच पर असर ना आए इसीलिए आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है।

एसपी का कहना है की मयूर दुबे नामक व्यक्ति थाने में कुछ जानकारी लेने गए थे, उनका और आरक्षक धनराज बरकड़े के बीच कुछ वाद-विवाद हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है और शिकायत आई है इसीलिए आरक्षक धनराज बरकड़े को थाने से हटाकर लाइन अटैच किया है। ताकि जांच अच्छे से की जा सके, इस मामले की जांच एडिशनल एसपी सिवनी कर रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment