Mp news:तेज रफ्तार ने छीनी जंगल के शेर की दहाड़,हनुमना-सीधी मार्ग पर तेंदुए की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने की जांच शुरू
Mp news : शनिवार की रात हनुमना-सीधी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे ने जंगल के राजा को सदा के लिए खामोश कर दिया। घोघम पिपराही घाट पर देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों और वन विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने जब सड़क किनारे घायल पड़े तेंदुए को देखा, तो तुरंत पुलिस डायल 112 को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मऊगंज वन परिक्षेत्र के रेंजर नयन तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया।
वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व की टीम को भी तत्काल सूचित किया। रातभर जांच के बाद रविवार सुबह तेंदुए के शव को मुकुंदपुर जू भेजा गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।
रेंजर नयन तिवारी ने बताया कि मृत तेंदुआ नर था, जिसकी उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि उसकी मौत किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हुई। विभाग ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी है, ताकि दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन की पहचान की जा सके।
Mp news : इस हादसे की सूचना वरिष्ठ अधिकारी डीएफओ सतना और रीवा-मऊगंज के प्रभारी महेंद्र सांडीवाल को भी दी गई। उनकी निगरानी में पूरी कार्यवाही की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में वन्यजीव अक्सर सड़क पार करते हैं, जिससे ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय इस मार्ग से गुजरते वक्त रफ्तार पर नियंत्रण रखें, ताकि जंगल के ये मौन प्रहरी सुरक्षित रह सकें।
— रिपोर्ट: मनोज शुक्ला, मऊगंज
