Mp news:ओवर ब्रिज से गिरे पति पत्नी दोनों की हुई मौत

September 17, 2024, 2:49 PM
2 Mins Read
2 Views
20240917 144902 News E 7 Live

Mp news : पीतल मिल ओवर ब्रिज से गिरने से पति ,पत्नी की हुई मौत

कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला पुलिस का बयान अभी सामने नहीं आया

स्कूटी पर सवार थे पति और पत्नी

विदिशा के मोहनगिरी के निवासी थे पति पत्नी

6 महीने पहले दोनों की हुई थी शादी और आज हुई मौत

विशाल अहिरवार,और नेहा नामक महीला की हुई मौत

मृत अवस्था में दोनों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया

Mp news : आज लगभग रात्रि 8:00 से 9:00 बजे के बीच विदिशा के पीतल मिल ओवर ब्रिज से गिरने से 27 -28 वर्षीय युवक विशाल और उसकी पत्नी नेहा की मौत हो गई। स्थानीय लोगों बताया गया की पीतल मिल की ओर से विशाल और उसकी पत्नी नेहा जुपिटर स्कूटी से आ रहे थे और इस प्रिडिक होने के कारण ब्रिज से टकराकर दोनों ब्रिज से नीचे गिर गए जुपिटर स्कूटी ब्रिज के ऊपर ही पड़ी रही। जहां आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी गई 108 एंबुलेंस द्वारा पति और पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया।  जहां पर डॉक्टरों ने आते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि विशाल अहिरवार और नेहा दोनों की लगभग 6 महीने पहले ही शादी हुई थी।

Mp news : वही इस संबंध में मृतक। विशाल के पिता का कहना है कि विशाल अहिरवार उनके परिवार में सबसे बड़ा लड़का था और कमाऊ पूत था।  जो ऑटो चलाकर परिवार का जीवन यापन करता था वही 6 महीने पहले विशाल की शादी हुई थी और आज ब्रिज से गिरने से विशाल उसकी पत्नी की मौत हो गई।    जिसकी जानकारी उनके पिता को अस्पताल में आकर मिली।

उनके छोटे भाई का कहना है कि हमसे मिलने घर आए थे मोहन गिरी में उसके बाद वह रूम पर रहते थे जहां वह जा रहे थे उन्होंने बताया कि कोई बोल रहा नीचे गिरने से मौत हुई किसी ने कहा एक्सीडेंट हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप गुप्ता का कहना है कि कुछ देर पहले एंबुलेंस के माध्यम से पति और पत्नी की डेड बॉडी जिला अस्पताल में लाई गई है जिसमें विशाल अहिरवार की उम्र लगभग 25- 26 साल और मृतक नेहा की उम्र लगभग 22- 23 साल जिनकी मौत हो गई उन्हें फिलहाल पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया है।

Exit mobile version