Mp news:धार जिले में नही थम रहा महिला अत्याचार के मामले ।
एक बार फिर महिला से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ।
Mp news: नशे में चूर पति ने पत्नी को आंगनवाड़ी में काम करने के दौरान की मारपीट ।
1 जुलाई का बताया जा रहा है वायरल विडियों।
बीच बचाव करने आए लोगों पर किया हमला ।
धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रणदा की घटना ।
विडिओ वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को किया गिरफ्तार ।
गौरतलब है कि बीते दिनों धार जिले के टांडा एवं गंधवानी क्षेत्र में भी महिला के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर तत्काल आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-diarrhea disease:एक ही परिवार में हुई डायरिया से चार लोगो की मौत
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.