---Advertisement---

Mp news:उपमुख्यमंत्री से नहीं मिल पाया तो कहा खा लूंगा चूहेमार की दवा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : मंदसौर में जिला योजना समिति में एक दंपति चूहे मारकर का जहर लेकर पहुच गया। 

 

Mp news : यहां घरेलू जमीन के एक मामले में अपने ही परिजनों से पीड़ित दंपति की प्रशासनिक सुनवाई न होने से वे, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया से मिलने जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे। लेकिन राजस्व अमले ने उन्हें आज फिर दोनों मंत्रियों से मिलवाने के बजाए एक कमरे में बंद कर दिया।

Mp news : इस मामले में मीडिया की दखल के बाद एडीएम ने आनन-फानन में अधिकारियों की एक टीम गठित कर मामले की जांच और कार्रवाई शुरू की। बता दे की प्रभारी मंत्री और उपमुख्यमंत्री जिला योजना समिति की बैठक ले रहे थे। तब तक इस दंपति की कोई सुनवाई नहीं हुई।

दरअसल गरोठ के राधेश्याम और रामकन्या बाई अपने परिवार की आवास की भूमि के बंटवारे को लेकर काफी परेशान है। वे पिछले 4 महीने से न्याय ले लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। राधेश्याम के पिता को सरकारी पट्टे की जमीन पर आवास बनाने के लिए प्लाट आवंटित हुआ। लेकिन उसके पिता ने उस जमीन पर पहले ही उसके भाई और स्वयं के नाम 3 लाख का कर्ज ले लिया।

परेशान दंपती मंदसौर पहुंचे, हालांकि यहां कलेक्टर आदिती गर्ग ने उनकी सुनवाई कर उन्हें हाथों-हाथ एक आवेदन पत्र निराकरण के लिए, तहसीलदार प्रियंका मिमरोत के नाम जारी किया। लेकिन पिछले 4 महीने से ना तहसीलदार और ना ही एसडीएम उनकी सुनवाई कर रहे है। इसी बात की शिकायत लेकर दंपति आज फिर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया से मिलने मंदसौर पहुंचे।

लेकिन राजस्व के अमले ने यहां भी उन्हें नहीं मिलने दिया। उल्टे उनको समझा बूझाकर एक कमरे में बंद कर दिया। हालांकि इस मामले में राम कन्या और राधेश्याम की सुनवाई के लिए अब तीन अधिकारियों का एक दल गठित हो गया है और निराकरण किया जा रहा है।

मीडिया से बात करते समय अपनी जैब में रखा चूहे मारने वाला जहर निकालकर देखाते हुए बोले इस समस्या का एक मात्र समाधान यहीं है।

हालांकि मामले में देखा जाए तो बेटा पिता की समप्ति से अपने हिस्से की लड़ाई है। लेकिन पिता के जीवित होने की वजह से समप्ति पर कोई अधिकार नहीं होता है। लेकिन पूरे मामले में एक जांच समिति का गठन किया है। जांच में पूरा मामला साफ़ हो जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment