Mp news : एम.पी के शहडोल मेडिकल कालेज से SNCU वार्ड में भर्ती 10 दिन के मासूम के ईलाज के दौरान झुलसनें का मामला सामनें आया है।
Mp news : दरअसल झगरहा गांव से महीला डिलेवरी के लिए भर्ती हुई थी डिलेवरी के बाद नवजात बच्चे में पीलिया के लक्षण पाये जानें पर उसे ईलाज के SNSU वार्ड में भर्ती किया गया … लेकिन दो दिन बाद ही बच्चे के शरीर में झुलसनें के निशान दिखे। जिसे देखकर परिजनों नें वार्मिंग मशीन से जलनें की बात कही।
इसकी जानकारी लगते ही जहां मौके पर जांच के लिये सोहागपुर थानें की पुलिस भी पहुंची वहीं बच्चे का ईलाज कर रहे वही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नें बताया कि बच्चे में झुलसनें के यह निशान एक बीमारी के लक्षण है और इसका भी ईलाज जारी है। इस घटना के बाद जहां परिजन मेडिकल कॉलेज में जारी ईलाज को लेकर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।
वहीं डॉक्टरों के तर्क कुछ और ही बंया कर रहे हैं।हलांकि मेडिकल ट्रीटमेंट रिपोर्ट से तमाम बाते आनें वाले समय में स्पष्ट होगी। हलांकि मेडिकल कॉलेज की कार्यशैली पहले भी कई बार सुर्खियां बटोर चुकी है। इसलिये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
फिलहाल महिला को ब्लड की कमी के कारण एवम नवजात बच्चे को जिला अस्पताल में भेजा गया है जहा दोनो का इलाज जारी है।