Mp news:जीतू पटवारी ने रोकी रेत की गाड़ियां,अस्पताल की अव्यवस्था पर भी बरसे
Mp news : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के शहडोल दौरे ने जिले में सियासी हलचल तेज कर दी है। रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से लौटते वक्त पटवारी अचानक शहडोल जिले के अंतिम छोर देवलौंद थाना क्षेत्र में पहुंचे, जहां धड़ल्ले से दौड़ रही रेत से भरी गाड़ियों का उन्होंने खुद निरीक्षण किया।
जीतू पटवारी ने मौके पर रेत लदी हाइवा गाड़ियों को रुकवाया और सीधे गाड़ी पर चढ़कर रेत की टीपी और रॉयल्टी की जांच की। चौंकाने वाली बात यह रही कि रॉयल्टी पर्चियों पर न तारीख दर्ज थी, न समय पटवारी ने सवाल उठाया कि बिना समय और तारीख के ये रॉयल्टी आखिर किस वैधता की हैं, उन्होंने साफ कहा कि इस सरकार में माफिया बेखौफ सक्रिय हैं और प्रदेश सरकार पूरी तरह माफियाओं के हवाले हो गई है।
रेत की गाड़ियों की जांच के बाद पटवारी ने मीडिया से कहा यहां हर तरफ माफिया है रेत माफिया, शराब माफिया और अन्य माफिया सरकार जनता के बजाय अब माफियाओं के इशारे पर चल रही है। मैं खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले पर बात करूंगा, उनकी इस सख्त टिप्पणी के बाद रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
Mp news : रेत गाड़ियों के निरीक्षण के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अचानक देवलौंद अस्पताल भी पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्था देखकर वे भड़क गए, मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था न पाकर उन्होंने सीधे स्टाफ को फटकार लगाई और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की…
दोहरा हमला – माफिया और अव्यवस्था पर
जीतू पटवारी के इस दौरे में एक तरफ जहां रेत माफिया पर करारा प्रहार हुआ, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल भी खुल गई, कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था कि जनता का पैसा विकास और सेवाओं पर खर्च होना चाहिए, लेकिन हालात इससे बिलकुल उलट हैं।
शहडोल में पटवारी के अचानक निरीक्षण से सत्ता-पक्ष और प्रशासन दोनों पर सवाल उठने लगे हैं। जहां रेत माफियाओं में खौफ है, वहीं स्वास्थ्य विभाग पर भी दबाव बढ़ गया है।

2 Comments
Comments are closed.