Mp news : “कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन का सेवा संकल्प: अस्पताल से मुहल्लों तक बांटे फल, शिक्षा के लिए चलाया जनजागरण”
Mp news : सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को समर्पित कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन ने एक बार फिर सेवा और सद्भाव का उदाहरण प्रस्तुत किया। फाउंडेशन के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया, वहीं कुसमी जनपद के दुआरी ग्राम के तलवारी वैगान मोहल्ले में पहुंचकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भी फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर बद्री प्रसाद गुप्ता, एजुकेटिव डायरेक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव, मेंटर रामकेश द्विवेदी, सीनियर मेंबर केमलभान जायसवाल, वॉलंटियर रचित गुप्ता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सेवा की भावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
फाउंडेशन ने सिर्फ फल वितरण कर अपने दायित्व की पूर्ति नहीं की, बल्कि “स्कूल चले हम” अभियान के अंतर्गत शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का भी बीड़ा उठाया। विशेष रूप से मोहल्ले के बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया गया। उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शिक्षा से होने वाले सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने फाउंडेशन की पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद कदम बताया। बद्री प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन आगे भी स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित वर्गों तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
इस पुनीत कार्य के जरिए न सिर्फ मरीजों और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आई, बल्कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी समाज को जागरूक किया गया। कार्यक्रम ने सेवा, समर्पण और संवेदना की नई मिसाल पेश की।
No Comment! Be the first one.