Mp news:छोटी सी बेटी को नॉर्मल बात परलात घुसो से मारा

August 22, 2024, 4:04 AM
2 Mins Read
5 Views
20240822 092841 News E 7 Live

Mp news : रतलाम में चाची की करतूत वायरल,देर रात पुलिस आई हरकत में, बच्ची की मां तलाक लेकर रह रही अलग

Mp news : रतलाम में चाची और भतीजी के रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर और विडिओ वायरल हो रहा है। बीती रात सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा बच्ची को पैरों में दबाकर उसे निर्ममता से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद रतलाम पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच के दीनदयाल नगर पुलिस को निर्देशित किया है।

दरअसल मामला रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। जिस 13 वर्षीय बालिका के साथ मारपीट की गई, उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है। वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। घर में बालिका के चाचा-चाची भी रहते है। बालिका की एक और बहन है जो कि मां के साथ रहती है। देर रात मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने संज्ञान लिया।

थाना प्रभारी को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने को कहा । देर रात पुलिस बालिका के घर पहुंची। मारपीट का वीडियो देखने के बाद बालिका के नाना व अन्य परिजन भी रात में थाने पहुंचे। नातिन के साथ मारपीट करने वाली चाची के खिलाफ शिकायत का आवेदन दिया।

Mp news : नाना ने शिकायत में बताया कि मेरी नातिन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की है। जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो मिला है। मैं नि:शब्द हूं। मेरी बेटी का उसके पति से तलाक हो चुका है। दो जुड़वा बहन है। एक बेटी के साथ रहती है तो दूसरी दादा-दादी के साथ रहती है। परिवार की सहमति से यह निर्णय लिया गया था। नातिन के साथ चाची ने मारपीट की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये।

वही इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी ही नहीं सपा ने संज्ञान लिया है और कार्यवाही की बात कह दी है।

Exit mobile version