संवाददाता अनिल शर्मा
MP news:छतरपुर (मध्यप्रदेश): महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर की भूगर्भशास्त्र अध्ययन शाला में माननीय कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी के संरक्षण एवं कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में चार दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।
Mp news:विभागाध्यक्ष डॉ. पी.के. जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह व्याख्यान श्रृंखला 6 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी।
इस दौरान देश के ख्यातिप्राप्त भूविज्ञान विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान देंगे।
प्रो. जी.पी. सिंह, भूतपूर्व प्राध्यापक, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, भोपाल — प्रकाशीय खनिज विज्ञान विषय पर।
प्रो. ए.के. शांडिल्य, भूतपूर्व प्राध्यापक, व्यवहारिक भूविज्ञान विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर — पर्यावरण के प्रकार एवं खनिज संसाधनों के अधिक दोहन के पर्यावरणीय प्रभावों पर।
प्रो. आर.के. रावत, प्राध्यापक, व्यवहारिक भूविज्ञान विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर — एरियल फोटो की विवेचना कैसे करें विषय पर।
श्री एन.के. दत्ता, भूतपूर्व महानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, बेंगलुरु — ग्रेनाइट प्लूटोनस के गठन एवं संरचनाओं पर व्याख्यान देंगे।
Mp news:यह व्याख्यान श्रृंखला विश्वविद्यालय के सरस्वती हाल में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस आयोजन से भूगर्भशास्त्र अध्ययन शाला के एम.एससी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा पी.जी. डिप्लोमा के विद्यार्थियों सहित अन्य संस्थानों के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे।
डॉ. जैन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों के अनुभव एवं नवीनतम अनुसंधान से जोड़ना है, जिससे उनके शैक्षणिक एवं शोध स्तर में गुणात्मक सुधार हो सके।
