---Advertisement---

Mp news:मंत्री ने कहा अब शिक्षक 65 साल तक करंगे अपनी नौकरी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : खण्डवा में शिक्षक दिवस पर मंत्री विजय शाह ने शिक्षकों को लेकर की बड़ी घोषणा

62 साल की उम्र में रिटायरमेंट होने के बाद भी 65 साल तक शिक्षक दे सकते हैं अपनी सेवा

पे माइनस पेंशन योजना का बन रहा है प्लान

Mp news : खण्डवा में आज शिक्षक दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने रिटायर शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, जो भी शिक्षक रिटायरमेंट के बाद काम करने की इच्छा रखता है तो वह आदिम जाति कार्य विभाग में आवेदन करें। हम उसे 11 – 11 महीनो तक विस्तार देते हुए 65 साल तक उनकी सेवा लेंगे। क्योंकि अब 62 साल की उम्र में टीचर रिटायर हो जाते हैं। ऐसे में अगर जो शिक्षक आगे काम करने की इच्छा रखता है तो उसे हम ये मौका देंगे। जल्द हम इसको लेकर एक नया प्रस्ताव लेकर आएंगे।

आज शिक्षक दिवस मौके पर खंडवा की महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या विद्यालय में मंत्री विजय शाह ने आयोजित कार्यक्रम के दौरन शिक्षकों का सम्मान किया। मंत्री विजय शाह ने इस दौरान कहा कि शिक्षक ही हमारे देश के भविष्य का निर्माण करते हैं।

इसलिए शिक्षकों का जितना सम्मान किया जाए वह काम है। उन्होंने कहा कि अंग्रजी ,विज्ञान और गणित के विषयों के शिक्षकों की बड़ी कमी है इसे में जो शिक्षक रिटायर हो गए है और अपनी सेवा देना चाहते है वह 65 साल की उम्र तक पे माइनस पेंशन योजना के तहत अपने सेवा दे सकेंगे। जल्दी ही इस तरह का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।

 विजय शाह कैबिनेट मंत्री _ म. प्र. शासन

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment