Mp news : टेरर के लिए ताबड़तोड़ चलाई गोली, युवक की घटना स्थल पर ही मौत, अंबाह थाना क्षेत्र के बरेह गांव की घटना।
बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने रामबरन तोमर के घर के बाहर चलाई थी गोली, गांव में जाकर रामबरन ने बदमाशों को दिया उलाहना।
Mp news : आक्रोशित बदमाश चुनौती देकर रात में दोबारा आए रामबरन के घर, बदमाशों की गोली सीधे रामबरन की सीने में लगी, सूचना मिलते ही मौके पर रात में ही पहुंची अंबाह थाना पुलिस।
शव को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद रखवाया पोस्टमार्टम हाउस,सुबह एकत्रित होकर ग्रामीण पहुंचे पुलिस थाने पर, पुलिस बदमाशों के विरूध्द कर रही है आपराधिक मामला दर्ज, एक संदेही बदमाश को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया।
अंबाह थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेह गांव में रात्रि में 11:30 बजे टेरर दिखाने कुछ युवकों के द्वारा एक घर पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से रामबरन सिंह तोमर उर्फ ललुआ के छाती में गोली लगने से मौत हो गई। बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने रामबरन तोमर के घर के बाहर गोली चलाई थी।
अंबाह थाना पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अंबाह पीएम हाउस में रखवाया है। फिलहाल अंबाह पुलिस मामले में मृतक के परिजनों की सूचना पर मामले एफआईआर दर्ज कर रही है। वही अंबाह थाने पर बरेह गांव सहित करीब 100 लोग थाने के बाहर मौजूद हैं।
इसे भी पढ़े :Mp news:पति ने पत्नी को आंगनवाड़ी मे पीटा,वीडियो वायरल
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.