---Advertisement---

Mp news:बेटी को बचाने के लिए माँ ने लगा दी कुए मे छलांग

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : 10 माह की बेटी को बचाने के लिय कुएं में मां ने लगाई छलांग, मां बेटी दोनों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Mp news : खजुराहो से महज 14 km दूर बमीठा थाना अंतर्गत झमटूली ग्राम में 26 वर्षीय मां और 10 माह की बच्ची का शव कुएं में तैरता हुआ मिला हैं। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं,पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया हैं की बच्ची को बचाने के लिय मां कुएं में कूद गई जिससे मां बेटी दोनों की ही मौत हो गई हैं।

दरअसल बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटुली ग्राम में पूर्णिमा पति कमलेश प्रजापति उम्र 26 वर्ष अपनी 10 माह की बेटी को लेकर सोमवार दोपहर खेत में काम करने गई थीं और खेत पर निदाई कर रही थी लेकिन जब मां और और बेटी देर रात तक घर नहीं लौटी तो महिला के पति कमलेश प्रजापति ने यहां वहां ढूंढने के बाद पुलिस को सूचना दी।

Mp news : पुलिस को सूचना दी और पुलिस रात्रि में मौके पर पहुंची और पुलिस ने बच्ची का शव जो कुएं में तैर रहा था उसे बाहर निकाला साथ ही बच्ची की मां की चप्पल कुए में तैर रही थी और जब मृतिका पूर्णिमा का शव पूरी रात नहीं मिला तो आज सुबह घंटे चले रेस्क्यू के बाद मृतिका पूर्णिमाके शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया की पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है की मृतिका पूर्णिमा अपनी 10 माह की बच्ची को लेकर खेत में काम करने गई थीं तभी अचानक उसकी बच्ची कुएं में गिर गई तो तभी मां ने बच्ची को कुएं में तैरता देखा और बच्ची को बचाने के लिए मां ने कुएं में छलांग लगा दी जिससे बच्ची और उसकी मां की कुएं में डूबने से मौत हो गई होंगी, और पुलिस जांच में जुटी हुई है और शवो को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया हैं।

फिलहाल नव विवाहिता की मौत होने के कारण नायक तहसीलदार बसारी ने मौके पर जाकर मुआयना किया और बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने जांच शुरू कर दी हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ बता पाने की बात कही हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment