---Advertisement---

MP news:पीएम से मिले परिवार सहित सांसद, भेंट किए दुबरी बाघ की छांया चित्र

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

MP news:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा सपरिवार सहित मिले इस दौरान सीधी जिले के संजय टाइगर दुबरी के बाघों की छांयाचित्र भेंट करने सहित लोक कलाकारों द्वारा की जा रही कलाओं को मादर भेंट किए।

Mp news:कार्यक्रम में आज नई दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीधी लोकसभा के सांसद राजेश मिश्रा ने सपरिवार भेंट कर संजय टाईगर रिजर्व दुबरी के बाघों का छायाचित्र भेंट किया व पुत्र डॉ. अनूप मिश्रा, डॉ. अजय मिश्रा सहित समस्त परिवार उपस्थित रहे। विन्ध्य के लोक कलाकारो का प्रतीक मांदर भेंट कराया व विन्ध्य के कलाकारों के विकास के लिए अपनी बात कही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment