---Advertisement---

Mp news: 3 माह की अपनी बेटी की कर दी हत्या

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Mp news : 3 माह की मासूम बच्ची को एक निर्दय पिता ने पानी की टंकी में डूबा कर उसकी हत्या कर दी, जिसका दर्दनाक घटना का सीसीटीवी में खुलासा हो गया है।

 

Mp news : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दर्दनाक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां मां के पास ही सो रही मासूम तीन माह की अपनी ही बच्ची को एक दरिंदे पिता ने पानी की टंकी में फेंक कर मौत के घाट उसे उतार दिया है।

क्या था पूरा मामला

आपको बतादे की यह मामला खजराना थाना इलाके में पानी की टंकी में पुलिस ने 3 महीने की बच्ची कश्यप बरामद किया था पिता ने पहले पास में ही देने वाले एक युवक पर हत्या का शक जताया था मामले में पुलिस हादसा और हत्या दोनों एंगल पर पूछताछ कर रही थी।

लेकिन जब घटना के सीसीटीवी पुलिस के पास आए तो पुलिस कर्मियों के भी रोंगटे खड़े हो गए। जहां अपने ही बेटी को एक दरिंदे पिता ने पानी की टंकी में फेंक दिया मासूम तड़पती रही और तड़प तड़प कर उसने जान दे दी सुबह बच्ची की मां उठी तो बच्ची उसके पास नहीं थी काफी चीखने चिल्लाने के बाद बच्ची को ढूंढना शुरू किया जिसकी जानकारी संबंधित थाने को भी दी गई बच्ची का शौक पासी में बनी एक पानी की टंकी में मिला था।

Mp news : जहा खजराना गणेश मंदिर के पास फूल बेचने वाले पिता कालू उर्फ शेरू का आए दिन पत्नी से विवाद होता था। कालू को आजम का थी कि जो बच्ची 3 माह पहले जन्मी थी वह बच्ची किसी और की है और चरित्र शंका के चलते आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। देर रात पड़ोसी से उसका विवाद भी हुआ था मौका पाकर बच्ची से छुटकारा और पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए अपनी बच्ची को पाने की टंकी में फेंक दिया और पड़ोसी पर इल्जाम लगाने लगा। लेकिन पुलिस ने चांद ही घंटे में इस घटना का खुलासा किया और आरोपी पिता कालू उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment