Mpnews:“शौर्य की धरती पर अमर हुआ लाल: नायब सूबेदार अनिल कुमार पटेल को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, गूंजे जयघोष,प्रशासनिक अनुपस्थिति पर फूटा आक्रोश”
Mpnews: मऊगंज जिले के इटहा कला गांव की पवित्र मिट्टी गुरुवार की शाम वीरता और बलिदान की साक्षी बनी। देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए नायब सूबेदार अनिल कुमार पटेल को सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम में अंतिम विदाई दी गई। जब ग्वालियर से सेना का वाहन पार्थिव शरीर लेकर रघुनाथगंज बाईपास पहुंचा, तो पूरा इलाका “भारत माता की जय” और “शहीद अनिल कुमार अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।
सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली में शामिल हर चेहरे पर गर्व और आंखों में आंसू थे। जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को अंतिम सलामी दी। पूरा गांव शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। हजारों की भीड़ के बीच नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी गई।
Mpnews: लेकिन इस गर्व और सम्मान के बीच एक गहरी नाराजगी भी झलकती रही। ग्रामीणों और पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर रोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि जब एक बेटा देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करता है, तो ऐसे क्षणों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी अनिवार्य होती है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शहीद के घर तक पहुंचने के लिए सड़क न होने के कारण सेना का वाहन गांव तक नहीं जा सका, जिससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा। इस मौके पर गांववालों ने मांग की कि इटहा कला में पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए और उसे “शहीद अनिल कुमार पटेल मार्ग” नाम दिया जाए। साथ ही गांव के प्रवेश द्वार पर शहीद के नाम का स्मृति द्वार बनाने की भी मांग उठी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद रख सकें।
