Mp news:अब बोलो बेटा कुकडू कू,वीडियो हो गया वायरल

August 31, 2024, 5:23 AM
One Min Read
2 Views
20240831 104546 News E 7 Live

Mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक नाबालिग युवक को कुछ युवकों द्वारा झाड़ियों के बीच सुनसान जगह में मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ बत्तमीज युवक एक नाबालिक युवक को सुनसान जगह में झाड़ियों के पीछे लेजाकर पहले लात घुसो से पिटाई की इतने में भी में नहीं भरा तो फिर नाबालिग को मुर्गा बनाकर कुकड़ू कु बोलने को बोलकर लात घुसो से पीटा, इस पूरे घटना क्रम विडियो बनाकर सोसल मिडिया वॉयरल कर दिया …

Mp news : शहडोल जिले के शिटी कोतवाली अंतर्गत एफ सी आई गोदाम के पास रंजिशन मामले को लेकर कुछ बत्तमीज युवक एक नाबालिक युवक को सुनसान जगह में झाड़ियों के पीछे लेजाकर पहले लात घुसो से जमकर पिटाई की इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो उस नाबालिग को मुर्गा बनाकर कुकड़ू कु बोलने कहा नहीं बोलने पर पुनः लात से मारने लगे ,इस दौरान उस नाबालिग का एक साथी हमलावर युवकों से अपने दोस्त के रहम की भीख मांगता रहा। जिससे नाराज हमलावर एक युवक उसकी ही पिटाई कर दी।

https://x.com/manojSh36518212/status/1829750918578913650?t=fwAOP87Pxv-Jhcvb72Yrdw&s=19

हालाकि अभी तक नाबालिग के साथ युवकों द्वारा बेरहमी से पिटाई का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हैरत की बात यह है की पिटाई करने वाले युवकों ने नाबालिग के इस पिटाई के घटना क्रम का खुद विडियो बनाया। जो अब सोसल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

https://x.com/manojSh36518212/status/1829750918578913650?t=fwAOP87Pxv-Jhcvb72Yrdw&s=19

वही पीड़ित युवक ने इस मामले शिकायत शिटी कोतवाली में की है। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version