---Advertisement---

Mp news:यात्रीगण कृपया ध्यान दें सीधी से शहडोल उमरिया कटनी सड़क मार्ग हुआ बंद

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : सीधी-शहडोल रोड पर 15 दिन के लिए यातायात बंद: वैकल्पिक रूट जारी, पुल निर्माण के चलते लिया गया फैसला

Mp news : रीवा, 17 जुलाई 2025 — मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) रीवा द्वारा जारी एक अहम सूचना के अनुसार, सीधी जिले की जीवनरेखा माने जाने वाले सीधी-शहडोल राज्य राजमार्ग क्रमांक 24 पर यातायात आगामी 15 दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेगा। चमराडोल के पास स्थित बनास नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य के चलते की गई है, जिससे आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, चमराडोल के पास स्थित पुराने पुल के समीप बनाए जा रहे नए पुल पर 544/400 किमी की दूरी पर सड़क और संरचना निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य के दौरान सड़क मार्ग को पूरी तरह बाधित कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए यह अस्थायी बंदी की गई है।

प्रशासन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किए हैं ताकि जरूरी आवाजाही पर असर न पड़े। वैकल्पिक रूट इस प्रकार हैं:

1. व्यौहारी से सीधी के लिए – व्यौहारी बाया बघवार – चुरहट – सीधी जाएगी।

2. मझौली से व्यौहारी के लिए – मझौली-चुरहट-सीधी-चुवाही -बघवार -व्यौहारी

3. सीधी से व्यौहारी के लिए – सीधी-चुवाही -बघवार-व्यौहारी

4. व्यौहारी से मझौली के लिए – व्यौहारी-बघवार -रामपुर -सीधी-चुरहट-मझौली

FB IMG 1752777692838 News E 7 Live

यह अस्थायी रूट आज दिनांक 17 जुलाई 2025 से लागू कर दिए गए हैं और अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेंगे। कार्य पूर्ण होने के पश्चात पुनः यातायात बहाल कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी प्रशासन द्वारा दी जाएगी।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सहयोग बनाए रखें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment